भस्की समेत आधा दर्जन गांवों में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप

बुधवार को आंधी में गिर गये थे तार-पोल, विभाग के प्रति ग्रामीणों में रोष

By Prabhat Khabar News Desk | June 7, 2024 11:35 PM

कसमार. जरीडीह प्रखंड अंतर्गत भस्की पंचायत के लीपु गांव में आंधी-पानी के दौरान बिजली का खंभा टूटकर गिरने से भस्की, अराजू, आड़ासाड़म समेत आसपास के कई गांवों में पिछले तीन दिनों से ब्लैक आउट है. विद्युत आपूर्ति बहाल करने के प्रति विभागीय उदासीनता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. शुक्रवार को टूटे पोल के पास दर्जनों ग्रामीण जुटे एवं विभाग के प्रति रोष जताया. सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुमार महतो, महानंद महतो, भरत महतो, ओमप्रकाश महतो, सुरेश महतो, लालचंद महतो, राजकिशोर महतो, मोहर लाल महतो, रामरतन महतो आदि ने बताया कि बुधवार की शाम अचानक आयी बारिश और आंधी में भस्की पंचायत के लीपु में एक बड़ा पेड़ बिजली के खंभे में बने डीपी में गिर गया, जिससे चार पोल व बिजली तार टूटकर गिर गया. इसके बाद भस्की एवं अराजू समेत आड़ासाड़म, खिजरा, सीधाटांड़, रोरिया, करमा व अन्य कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गई है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह बिजली के पोल निकटवर्ती कसमार प्रखंड के पिरगुल से लाया जा सका है. जबकि काफी आग्रह के बावजूद तार व अन्य विद्युत सामग्री लेकर कोई बिजली मिस्त्री नहीं पहुंचा है. बार-बार केवल आश्वसन दिया गया. बताया कि ग्रामीणों ने तेज धूप व गर्मी में भी मेहनत कर बिजली के खंभे लगाने के लिए गड्ढा भी कर लिया है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक बिजली विभाग इस दिशा में सक्रिय नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर शनिवार तक बिजली सेवा बहाल नहीं हुई, तो ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे. क्योंकि विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण ग्रामीणों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version