अनुबंधों में आया ठहराव अस्थायी : इलेक्ट्रोस्टील वेदांता
बोकारो : लॉकडाउन के फलस्वरूप विनिर्माण इकाइयों के नकदी प्रवाह पर नकारात्मक असर के कारण इलेक्ट्रोस्टील वेदांता ने कुछ परिष्करण लाइनों को अस्थायी रूप से रोक कर अपना संचालन कम किया है. इससे कुछ अनुबंधों में अस्थायी ठहराव आया है. कंपनी में केंद्र-राज्य सरकारों द्वारा जारी कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संयंत्र […]
बोकारो : लॉकडाउन के फलस्वरूप विनिर्माण इकाइयों के नकदी प्रवाह पर नकारात्मक असर के कारण इलेक्ट्रोस्टील वेदांता ने कुछ परिष्करण लाइनों को अस्थायी रूप से रोक कर अपना संचालन कम किया है. इससे कुछ अनुबंधों में अस्थायी ठहराव आया है. कंपनी में केंद्र-राज्य सरकारों द्वारा जारी कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए संयंत्र की महत्वपूर्ण इकाइयों में कम क्षमता के साथ उत्पादन किया जा रहा है. यह जानकारी शुक्रवार को संयंत्र के पीआरओ विवेक आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति से दी. श्री आनंद ने कहा कि सामाजिक परिशोधन उपायों को पूरा करने व आपूर्ति की कड़ी से बाहर आने वाली संबंधित चुनौतियां के साथ ही कम मांग को पूरा करने के लिए ऐसा किया गया है.
आकस्मिक सेवा के कारण उत्पादन चालू : श्री आनंद ने बताया कि इस संबंध में कई ऐसे संदेश आ रहे हैं, जो उक्त दर्द को समझे बिना फैलाये जा रहे हैं. देश व अर्थव्यवस्था फिलहाल बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है. संयंत्र ने अपने ठेकेदारों से उन प्रभावित लोगों की देखभाल करने का आग्रह किया है, जिन्हें इस समय घर पर रहने को कहा गया है. कंपनी हमेशा सदैव बड़े पैमाने पर समाज सेवा की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम हैं. आकस्मिक सेवा में होने के कारण संयंत्र को चालू रखा गया है. 7000 से अधिक प्रत्यक्ष व लगभग 15000 परिवारों की आजीविका को पूरा करने के लिए संयंत्र चलाया जा रहा है, जो अप्रत्यक्ष रूप से हम से संबंधित हैं.प्रभावित होनेवाले अनुबंध निलंबित : श्री आनंद ने बताया : वैश्विक स्थिति के प्रभावित होनेवाले अनुबंध निलंबित किये गये हैं. उन्होंने कहा कि स्थानीय समुदाय को निरंतर समर्थन सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर समीक्षा की जाएगी. इलेक्ट्रोस्टील एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट होने के नाते कठिन समय के दौरान विभिन्न पहलुओं के जरिये बड़े पैमाने पर समुदाय का समर्थन करने के अपने प्रयासों को जारी रखा है.