तेनुघाट. तेनुघाट गोल्डन जुबली मैदान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को हुआ. इसमें एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा ने बिरसा एकादश छपरगढ़ा को चार विकेट से हरा कर शील्ड पर कब्जा किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बिरसा एकादश ने शुभम के 24 और प्रीतम व दानिश के 19-19 रन की मदद से 111 रन बनाये. एलिगेंट एकादश के छोटे ने तीन ओवरों में 18 रन देकर तीन विकेट, ताबीज ने दो ओवर में 28 रन देकर दो विकेट और परवेज ने एक ओवर में चार रन देकर दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलते हुए एलिगेंट एकादश ने प्रद्युमन के 13 गेंदों पर 33 रन, छोटे के 29 और विशाल के 23 रनों के बदौलत चार विकेट से मैच जीत लिया. छोटे मैच और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किये गये. पुरस्कार वितरण कौशल्या देवी, नीलम श्रीवास्तव, रेखा सिन्हा, रीता देवी, सुभाष कटरियार, राजेश कुमार यादव, संतोष श्रीवास्तव ने किया. इससे पूर्व सेमीफाइनल मैच के पहले मुकाबले में बिरसा एकादश छपरगढ़ा ने तोपचांची की टीम को 64 रन से हरा दिया. मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रीतम रहे. दूसरे सेमीफाइनल मैच में एलिगेंट एकादश छपरगढ़ा ने गोमिया एकादश झिरकी को पांच विकेट से हराया. मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रद्युमन को घोषित किया गया. मैचों में सौरभ सिंह, दीपक यादव, मोंटी कटरियार, संजीत कुमार ने अंपायर, विक्की कुमार, अनिकेत नंदन ने स्कोरर और शिवम कटरियार, हर्षित आर्यन ने कमेंटेटर की भूमिका निभायी. टूर्नामेंट के आयोजन में सत्यम कटरियार, अमन सिंह, अभिनीत नंदन, पीयूष कटरियार, दीपक यादव आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है