Bokaro News : हाथी ने घरों को किया क्षतिग्रस्त, परिवार ने भाग कर बचायी जान
Bokaro News : गाेमिया प्रखंड अंतर्गत अलगड्डा पंचायत में शनिवार की रात को एक हाथी ने खूब उत्पात मचाया.
तेनुघाट. अलगड्डा पंचायत में शनिवार की रात को एक हाथी ने खूब उत्पात मचाया. डुमरडीहा में विराजी देवी के मुर्गी शेड का एक पिलर गिरा दिया. नर्राबेड़ा के धनी राम मरांडी का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. श्री मरांडी ने बताया कि रात लगभग डेढ़ बजे घर के धंसने की आवाज आयी और हाथी के आवाज सुनाई दी. परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर चले गये. सामने वाले के घर की छत से देखा कि हाथी ने पैर से दीवाल तोड़ कर घर से चावल का बोरा सूंड से खींच कर निकाला और खा गया. लगभग तीन चार क्विंटल हाथी खा गया. सोहराय पर्व को लेकर कई मेहमान भी आये हुए हैं. नर्राबेड़ा के दूसरे टोला में संदीप कुमार सोरेन के घर को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया और बारी में घुस कर आलू की फसल खा गया.
प्रभावित लोगों की मदद की मांग
पंसस प्रतिनिधि गंगा तुरी ने बीडीओ संतोष महतो व सीओ अशोक राम से धनीराम मरांडी को मदद करने की अपील की है. स्थानीय पीडीएस डीलर से बात कर चावल दिलाने की बात कही. गंगा तुरी ने बताया कि डेढ़ माह में हाथियों का चौथा हमला है. गांव वाले भयभीत हैं. बताया कि यह हाथी झुंड से बिछड़ गया है. मौके पर महेंद्र सोरेन वार्ड सदस्य, धर्म देव सोरेन, रूपलाल सोरेन, मेहीलाल किस्कू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है