ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के बलथरवा गांव में बुधवार को एक हाथी ने बलेश्वर महतो और बुधन महतो का घर क्षतिग्रस्त कर दिया और सामान को नुकसान पहुंचाया. मनोज कुमार, बलेश्वर महतो और बुधन महतो की धान, मक्का व शकरकंद की फसलों को भी बरबाद किया. बाद में बलथरवा और सूअर कटवा के ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़ा दिया. पैर में जख्म होने की वजह से हाथी दौड़ नहीं पा रहा था. सूचना मिलने पर गोमिया/तेनुघाट वन रेंज के पदाधिकारी ने क्यूआरटी को घायल हाथी के इलाज के लिए भेजा. रिलायंस फाउंडेशन बनतारा गुजरात से पशु चिकित्सा टीम भी पहुंची. लेकिन बारिश से टीम को परेशानी हो रही थी. गुरुवार को इलाज का प्रयास किया जायेगा. हाथी को खदेड़ने में पचमो वन समिति के अध्यक्ष मनोज पहाड़ियां, बलेश्वर, रोहित उगन, जालेश्वर, डेगलाल, महेंद्र कुमार, कारू, बुधन, मुकेश कुमार, संतोष कुमार आदि लगे थे. इधर, चतरोचटी पंचायत के तिसकोपी गांव में भी कई हाथियों ने किसानों की सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है