बेरमो/नावाडीह. नावाडीह प्रखंड के उपरघाट क्षेत्र में शनिवार को एक हाथी ने तीन महिलाओं को कुचल दिया, जिसमें से एक महिला की मौत हो गयी. हाथी के कुचलने से एक बकरा भी मर गया. हाथी ने कई किसानों की चहारदीवारी और घर का दरवाजा भी तोड़ दिया. खेत में लगी फसल रौंद दी. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे गरडी-बंशी के जंगल की तरफ से एक हाथी दौड़ते हुए बरई गांव होते हुए पलामू-दर्जी मुहल्ला पहुंचा. यहां कुआं में नहा रही मो आबूतालीब की पत्नी 40 वर्षीय कमरजहां खातून को दौड़ा कर कुचल दिया. ग्रामीणों के द्वारा खदेड़े जाने पर हाथी छोटकीकुड़ी गांव पहुंच गया. जंगल जा रहे मंझलु मांझी और उनकी पत्नी 55 वर्षीय सुरजी देवी को कुचल दिया दिया. सुरजी देवी की मौत नावाडीह सीएचसी में हो गयी. ग्रामीणों के हल्ला करने हाथी दूसरी ओर भागने लगा और एक महिला को सुंढ से पकड़ कर पटक दिया. लगभग पांच घंटे बाद वन विभाग के वनकर्मी वाहन से पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घायलों को अस्पताल भेजा. कमरजहां खातून को बीजीएच रेफर किया गया है. एक घायल का इलाज गांव में ही किया गया. डुमरी विधायक जयराम महतो ने डीएफओ से फोन पर बात की और शीघ्र कार्रवाई करने का आदेश दिया. मुखिया जालेश्वरी देवी ने भी वन विभाग के अधिकारियों से बात की और घायलों का समुचित इलाज कराने और मुआवजा दिलाने की मांग की.
हाथी को भगाने में लगी है केआरटी
प्रशिक्षु डीएफओ संदीप शिंदे ने बताया कि ऊपरघाट के वन क्षेत्र से हाथी को भगाने के लिए क्विक रिस्पोंस टीम लगी हुई है. वन विभाग के कर्मी भी लगे हैं. हाथी छोटकीकुड़ी में उत्पात मचाने के बाद कंजकिरो के वनडीहवा जंगल में आकर बैठ गया है. वन विभाग की टीम हाथी के उठने का इंतजार कर रही है. इसके बाद उसे पिलपिलो के जंगल के रास्ते नरकी-हजारीबाग के जंगल की ओर खदेड़ा जायेगा.
पिछले दिनों कुआं में गिरने से मर गया था एक हाथी
मालूम हो कि गोमिया के गोपो गांव में गुरुवार की रात को एक कुआं में गिरने से एक हाथी मर गया था. वन विभाग की टीम ने घंटों की मक्कशत के बाद मृत हाथी को कुआं से निकाल कर दफना दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है