Bokaro News : हाथियों ने घर का दरवाजा तोड़ा, परिवार ने भाग कर बचायी जान
Bokaro News : महुआटांड़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. गुरुवार की रात को खखंडा (कुंदा) में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की बारी में सब्जी की फसल रौंद दी और खलिहान में रखी धान की फसल रौंद दी.
महुआटांड़. महुआटांड़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. गुरुवार की रात को खखंडा (कुंदा) में एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों की बारी में सब्जी की फसल रौंद दी और खलिहान में रखी धान की फसल रौंद दी. भुवनेश्वर महतो के घर का दरवाजा तोड़ दिया और महुआ व धान चट कर गये. किसी तरह भुवनेश्वर और उनके परिवार के लोगों ने भाग कर जान बचायी. घर भी क्षतिग्रस्त हुआ है. चेतलाल महतो, पोखलाल महतो, रामलोचन महतो, चूरामन महतो, फुलेश्वर महतो, विष्णुदेव महतो, मोहन महतो, प्यारी महतो आदि की सब्जी की फसल रौंदी गयी और धान चट किया. हाथियों ने कई चहारदीवारी भी तोड़ा. विदित हो कि आठ दिनों से नौ हाथियों का झुंड इस क्षेत्र के जंगलों में सक्रिय है. चार-पांच दिनों से हर रात किसी न किसी गांव में घुस कर उत्पात मचा रहे हैं. ग्रामीण जानमाल की क्षति की आशंका से डरे हुए हैं. शाम ढलते ही गांव की सड़कें सुनी हो जा रही हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से अविलंब हाथियों को खदेड़ने की मांग की है. हालांकि, स्थानीय वन कर्मी हाथियों के झुंड को ट्रेस करने में जुटे हैं. मालूम हो कि बुधवार की रात को हाथियों ने हरिदगड्ढा और गोपो में उत्पात मचाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है