हाथियों ने किया घर क्षतिग्रस्त, फसलें रौंदी

हाथियों ने किया घर क्षतिग्रस्त, फसलें रौंदी

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 11:03 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत तुलबुल और कोदवाटांड़ पंचायत क्षेत्र में हाथियों ने सोमवार की रात को उत्पात मचाया. दिन में सात हाथियों का झुंड लुगु पहाड़ के तलहटी क्षेत्र में विचरण कर रहा था. रात में इनमें से एक हाथी कोदवाटांड़ पहुंच गया और पूनम कंडीर का घर क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों ने घर से बाहर निकाल कर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों के हल्ला करने पर हाथियों का झुंड हरदियामो-तुलबुल बस्ती की ओर चला गया. यहां कृष्ण प्रजापति की चहारदीवारी के अलावा शिवनंदन प्रजापति, दीपक प्रजापति, किशोर प्रजापति, उमेश प्रजापति, मनोज प्रजापति, श्याम देव प्रजापति, हुलास प्रजापति आदि के खेतों में लगी धान के फसल को रौंद दिया. हरदियामो में दुर्गा मांझी का खेत और बाड़ी में लगी मकई की फसल और केला के पौधों को बरबाद कर दिया. परमेश्वर मांझी, शिवनंदन प्रजापति, दीपक प्रजापति की धान की फसल भी रौंद दी. मंगलवार को दिनभर हाथियों का झुंड गांव से कुछ ही दूर पिंडरा के निकट लुगु पहाड़ के तलहटी क्षेत्र में रहा. लोगों में अंदेशा है कि कहीं फिर हाथियों का झुंड गांव में नहीं आ धमके. तुलबुल मुखिया के प्रतिनिधि मुकेश सोरेन ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. हड़ताल में रहने के कारण वनरक्षक क्षेत्र में नहीं पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version