बोकारो के हुरदाग और झुमरा पहाड़ में हाथियों ने कई घरों को किया क्षतिग्रस्त, डरे- सहमे हैं ग्रामीण

बोकारो के हुरदाग और झुमरा पहाड़ क्षेत्र में हाथियों का उत्पात जारी है. कभी घरों को क्षतिग्रस्त करना, तो कभी फसल का बर्बाद करने में हाथियों का झुंड लगा है. हाथियों के उत्पात से ग्रामीण डरे-सहमे हैं. वहीं, वन विभाग से मुआवजा और क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2022 7:27 PM

Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड की पचमों पंचातय के हुरदाग गांव में हाथियों का उत्पात जारी है. लगातार दो दिनों तक गांव में उत्पात मचाने से इस क्षेत्र के ग्रामीण काफी डरे-सहमे हैं. मंगलवार की रात हाथियों ने चार घरों को क्षतिग्रस्त किया. इससे बारिश के इस मौसम में दिनेश्वर करमाली, बडन करमाली, बिचू महतो समेत एक अन्य ग्रामीणों को सर छुपाना मुश्किल हो गया है.

डरे-सहमे हैं ग्रामीण

इससे पहले सोमवार को भी हाथियों ने पुरना पानी गांव के करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के आवास को नुकसान पहुंचाया था. साथ ही खेत में लगे धान के बिचड़ों को भी रौंद दिया. ग्रामीणों का कहना है कि झुमरा पहाड‌ निकट होने से हाथियों का झुंड रात में गांव की ओर चला आता है. गांव में क्षति पहुंचाने के बाद फिर पहाड़ की ओर चला जाता है. हाथियों के आतंक से रात भर ग्रामीण सो भी नहीं पाते हैं.

झुमरा में बड़े हाथी ने मचाया उत्पात

इधर, मंगलवार की रात एक बड़ा हाथी झुमरा में जमकर उत्पात मचाया. ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला कर जंगल की ओर खदेडा गया, लेकिन भागते-भागते विशुन टुडू, विकास मांझी और कंदलाल सोरेन की घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया राजेश रजवार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया और इसकी जानकारी बीडीओ गोमिया के अलावा वन विभाग को दी. उन्होंने त्वरित कदम उठाने की बात वन विभाग से की. वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों को भगाने के लिए अब तक न तो टॉर्च मिला है और न ही मशाल की व्यवस्था की गयी है.

Also Read: इलाके में हरियाली लाने को लेकर महिलाएं आयी आगे, लोहरदगा में ऋतु रानी प्रतियोगिता में लिया संकल्प

पूर्व सांसद ने खेद जताया

पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने हाथियों द्वारा ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त करने पर दुख व्यक्त करते हुए वन विभाग से प्रभावित ग्रामीणों के लिए एक अदद तिरपाल की व्यवस्था करने की मांग की. साथ ही पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग भी की.

पूर्व विधायक ने डीएफओ से की बात

वहीं, गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने पचमो पंचायत में हाथियों द्वारा ग्रामीणों के आवास और फसल को क्षति पहुंचाने पर डीएफओ से सकरात्मक कदम उठाने की बात कही. साथ ही कहा कि हाथियों को क्षेत्र से अन्यत्र भगाने की बात कही, जिसपर डीएफओ ने पूर्व विधायक श्री सिंह को आश्वस्त किया कि पीड़ित को हर संभव सहयोग प्रदान की जाएगी.


रिपोर्ट : नागेश्वर, गोमिया, बोकारो.

Next Article

Exit mobile version