BOKARO NEWS :हाथियों ने कई किसानों की फसल रौंदी
BOKARO NEWS : गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचटी पंचायत के बलजोबरा गांव में रविवार की रात को हाथियों के झुंड ने कई किसानों के खेतों में लगी धान फसल को बरबाद कर दिया. झुंड में 15 से 20 हाथी थे.
ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचटी पंचायत के बलजोबरा गांव में रविवार की रात को हाथियों के झुंड ने कई किसानों के खेतों में लगी धान फसल को बरबाद कर दिया. झुंड में 15 से 20 हाथी थे. किसानों ने कहा कि कर्ज लेकर खेती की थी. काफी नुकसान हो गया. मुखिया महादेव महतो ने कहा वन विभाग से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जायेगा. उन्होंने चतरोचटी वन बीट के रेंज अधिकारी व प्रभार वनपाल को सूचना भी दी. इसके बाद प्रभार वनपाल रजा अहमद पहुंचे और जांच कर कहा कि किसानों को मुआवजा मिलेगा. चारों मांझी, तालो मांझी, बकसी मांझी, ठुरका मांझी, चेतलाल मांझी, प्रकाश मांझी की फसल बरबाद हुई है. हाथियों का झुंड सुबह झूमरा पहाड़ की ओर चला गया.
गोमिया.
गोमिया प्रखंड के खम्हरा, करमाटांड़ व कसवागढ़ में सोमवार की शाम एक हाथी के आ गया. वन विभाग के कर्मचारी उसे खदेड़ने में लगे हैं. वन विभाग के कर्मचारी नेहरू प्रजापति ने बताया कि दोपहर से हाथी क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है. मुखिया बंटी उरांव ने कहा लोग दहशत में हैं.बोकारो थर्मल.
झुंड से बिछड़ कर एक हाथी सोमवार को नया बस्ती के हरिजन टोला पहुंच गया. लोगों ने उसे खदेड़ दिया. इसके पूर्व रविवार की रात को वही हाथी पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के लहिया पहुंचा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है