Bokaro News : हाथियों ने लाखों की फसल की बर्बाद, कच्चा मकान तोड़ा

Bokaro News : पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के नौवा खाप गांव में हाथियों के एक झुंड ने रविवार की रात करीब दो बजे जम कर आतंक मचाया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 10:35 PM

पेटरवार.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के नौवा खाप गांव में हाथियों के एक झुंड ने रविवार की रात करीब दो बजे जम कर आतंक मचाया. हाथियों ने एक दर्जन से ज्यादा किसानों के खेतों में लगी लाखों की फसलें बर्बाद कर दी. झुंड ने कुछ खाया और कुछ को पैरों तले रौंद दिया. दूसरी ओर सीता राम मुर्मू के एक कच्चे मकान को तोड़कर ध्वस्त कर दिया और उनका 10 क्विंटल धान खा गया.

विभाग ने लिया नुकसान का जायजा

घटना की सूचना पाकर पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, वार्ड सदस्य रतन लाल बेदिया और वन विभाग पेटरवार में कार्यरत होमगार्ड का जवान सचिन कुमार महतो जंगली हाथियों के झुंड द्वारा बर्बाद की गयी फसलों का जायजा लिया.

दर्जनाधिक किसानों को नुकसान

ग्रामीणों के अनुसार रविवार की रात करीब दो बजे हाथी के तीन बच्चों सहित 25 जंगली हाथियों का एक झुंड चरगी पंचायत के नौवा खाप के झरिया जारा गांव में पहुंचा और एक दर्जन से ज्यादा किसानों के कई एकड़ खेतों में लगी आलू, सरसों, प्याज, अरहर, बंधा गोभी, फूल गोभी, टमाटर, मटर, सेम, चना, बीन की फसलों को खाकर और रौंद कर बर्बाद कर दिया. चरगी सहित आसपास गांवों के लोगों में जंगली हाथियों ख़ौफ व दहशत व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version