Bokaro News : महुआटांड़ क्षेत्र में एक सप्ताह से उत्पात मचा रहे हाथी
Bokaro News : धवैया व कंडेर पंचायत क्षेत्र में नौ हाथियों का झुंड एक सप्ताह से उत्पात मचा रहा है.
महुआटांड़. धवैया व कंडेर पंचायत क्षेत्र में नौ हाथियों का झुंड एक सप्ताह से उत्पात मचा रहा है. बुधवार की देर रात को धवैया के हरिदगढ़ा में एक दर्जन किसानों के बारी में आलू की फसल बरबाद कर दी और खलिहान में रखे सैकड़ों टन धान हाथी चट कर गये. सुरेश कुमार टुडू, सुरेश टुडू, बीरालाल टुडू, मुकेश टुडू, पूरन टुडू, महादेव मांझी की आलू की तैयार फसल को बुरी तरह रौंद दिया. कई टन आलू खा भी गये. बाहामुनी देवी व इंदीया देवी के खलिहान में रखे कई सौ टन धान भी खा गये. वहीं, बसंती देवी के होटल के दोनों गेट को हाथियों ने तोड़ दिया. खगेश्वर महतो की सीमेंट दुकान में भी हाथियों ने उत्पात मचाया. दो शटर और एक बड़ा गेट क्षतिग्रस्त कर दिया. एक कमरे में रखे धान की 40 बोरी धान को खाया और बर्बाद कर दिया. विदित हो कि इसके पहले हाथियों ने गोपो और कंडेर के जहरलोंग में दर्जनों किसानों की आलू और धान की फसल को बरबाद कर दिया था. हाथियों का झुंड दुधमटिया, घघरी से लेकर धवैया और कंडेर के गोपो, गिधीनिया, दरहाबेड़ा जंगल में विचरण कर रहा है. वन कर्मी जब तक हाथियों को ट्रेस करते हैं तब तक वह गांवों में नुकसान पहुंचा चुके होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है