झारखंड: जंगल में महुआ चुन रही महिला को हाथियों ने मार डाला, एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
रविवार की सुबह महुआ चुन रही सरैयाडीह निवासी सिंती देवी को हाथियों ने पटक कर मार डाला. पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मृतका के आश्रित पति बढ़न सिंह को वन विभाग की ओर से तत्काल 25 हजार रुपए मुआवजा दिया और शेष तीन लाख 75 हजार रुपए आवश्यक प्रक्रिया पूरी होते ही भुगतान कराने का भरोसा दिया.
महुआटांड़ (बोकारो): झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ क्षेत्र अंतर्गत गोमिया वन प्रक्षेत्र के कुसुमडीह बगलता जंगल (बड़कीपुन्नू) में रविवार की सुबह महुआ चुन रही सरैयाडीह निवासी सिंती देवी (54 वर्ष) को हाथियों ने पटक कर मार डाला. वहां मौजूद कुछ बच्चियों और ग्रामीणों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी और गांव में पहुंच कर घटना जानकारी दी, जबकि जंगल मार्ग से बाइक से गुजर रहे विनोद करमाली (30 वर्ष) को भी हाथियों ने गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस हमले में वह बाल बाल बचा, लेकिन अंदरूनी चोटें लगने से वह दर्द से परेशान था. दोनों घटनाएं सुबह आठ से लेकर साढ़े नौ बजे के बीच की बतायी जाती हैं. पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मृतका के आश्रित पति बढ़न सिंह को वन विभाग की ओर से तत्काल 25 हजार रुपए मुआवजा दिया और शेष तीन लाख 75 हजार रुपए आवश्यक प्रक्रिया पूरी होते ही भुगतान कराने का भरोसा दिया.
हाथियों के हमले में घायल व्यक्ति का चल रहा इलाज
हाथियों के हमले में घायल विनोद को आनन-फानन में सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया. फिलहाल वह रामगढ़ में ही एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. उसकी कई पसलियां टूट गयी हैं. घटना की सूचना मिलते ही गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद जंगल में घटनास्थल पहुंचे. शव को उठवाकर गांव लेकर आये. साथ में महुआटांड़ थाना की पुलिस और ग्रामीण थे. इस बीच वन विभाग की पेटरवार से क्यूआरटी भी पहुंची. इस पर पूर्व विधायक ने सभी को फटकार लगाते हुए कहा कि घटना के पांच घंटे बाद आप लोग पहुंच रहे हैं. रेंजर से इसकी शिकायत की और वन कर्मियों को ऐसी परिस्थिति में तुरंत एक्शन में आने का कहा. ग्रामीणों ने भी वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया.
तत्काल 25 हजार रुपए मुआवजा राशि दी गयी
पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मृतका के आश्रित पति बढ़न सिंह को वन विभाग की ओर से तत्काल 25 हजार रुपए मुआवजा राशि प्रदान की व शेष तीन लाख 75 हजार रुपए आवश्यक प्रक्रियाओं के पूर्ण होते ही भुगतान कराने का भरोसा दिया. श्री प्रसाद घायल विनोद करमाली की स्थिति से भी अवगत हुए और विभाग से उसे भी सहायता राशि दिलाने की बात कही. दूसरी ओर, महुआटांड़ थाना की पुलिस ने मृत महिला का शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष लुदू मांझी, उपाध्यक्ष मदन महतो, पूर्व मुखिया संजय कुमार, पंसस पारसनाथ सिंह, लालधन टुडू, मुंशी महतो, कुंवर सिंह, विजय गुप्ता आदि थे.