Loading election data...

बोकारो के बलिया में हाथियों का उत्पात, आधा दर्जन घरों को किया क्षतिग्रस्त, फसलों को रौंदा

Jharkhand News (ललपनिया, बोकारो) : बोकाराे जिला अंतर्गत गोमिया‌‌ प्रखंड स्थित हुरलूंग पंचायत‌ के बलिया गांव में रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान आधा दर्जन ग्रामीणों के आवास‌ को जहां क्षतिग्रस्त किया, वहीं घर में रखे अनाज और खेतों में लगे फसलों को बुरी तरह से रौंद दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 10:21 PM

Jharkhand News (ललपनिया, बोकारो) : झारखंड के बोकाराे जिला अंतर्गत गोमिया‌‌ प्रखंड स्थित हुरलूंग पंचायत‌ के बलिया गांव में रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान आधा दर्जन ग्रामीणों के आवास‌ को जहां क्षतिग्रस्त किया, वहीं घर में रखे अनाज और खेतों में लगे फसलों को बुरी तरह से रौंद दिया.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब 11 बजे के आसपास गावं में जंगली हाथियों का झुंड प्रवेश किया. सबसे पहले घर के पास के खेतों में लगे मकई के पौधों को खाया. उसके बाद आसपास के घरों को क्षतिग्रस्त करते हुए घर में रखे अनाज को खाकर बर्बाद कर दिया. इस बीच जब तक ग्रामीण हल्ला मचाते, उसके पहले ही जंगली हाथियों के झुंड ने नुकसान कर जंगल की ओर चलते बने.

ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ से दो दर्जन के करीब हाथियों का झुंड था. हाथियों ने यदु सिंह, जानकी सिंह, अनिता कुमारी, चैता सिंह और जरिया गांव के चितक‌ महतो के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सभी काफी गरीब परिवार से हैं.आवास‌ क्षतिग्रस्त होने से अब इनलोगोें के सामने रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी.

Also Read: बोकारो में 33 हजार वोल्ट की तार ने एक युवक की ली जान, ओवरहेड तार के टूट कर गिरने से हुआ हादसा

जंगली हाथियों के गांव में आकर नुकसान पहुंचाने की जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता बैजनाथ महतो ने वन विभाग के अधिकारी को दी. सूचना मिलते ही गोमिया वन क्षेत्र पदाधिकारी शंकर पासवान के दिशा-निर्देश में चतरोचटी वनविट के वनरक्षी विकास कुमार महतो, रजा अहमद,‌ विनोद कुमार, रंजीत कुमार ने बलिया व जरिया गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

इस मामले की जानकारी वन विभाग के सीनियर अधिकारियों को देने और क्षतिपूर्ति संबंधी मुआवजा दिलाने की बात कही. मालूम हो कि एक दिन पूर्व जंगली हाथियों के द्वारा गोमिया‌‌ प्रखण्ड के सटे विष्णुगढ़ प्रखण्ड के निकट के गांव में भी हाथियों ने आधा दर्जन ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version