Loading election data...

विकास योजनाओं को गति देने व ससमय पूर्ण करने पर दिया गया बल

जिला समन्वय समिति की बैठक में मनरेगा लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश, हर माह के अंतिम शनिवार को पंचायत के कार्यकारिणी सदस्यों की होगी बैठक, पंचायत सचिवालय में लगेगा सोलर पैनल

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 11:28 PM

बोकारो. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. सात घंटा से अधिक चली बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. विकास योजनाओं में गति लाने व उसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त विजया जाधव ने बैठक की अध्यक्षता की. ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा की समीक्षा क्रम में डीसी ने क्रमवार सभी प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस क्रम में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन करने को कहा. रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से शत-प्रतिशत मानव दिवस सृजन करने, योजना में महिला कर्मियों की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया गया. विशेष कर जरीडीह, कसमार, चास व पेटरवार प्रखंड को इस दिशा में कार्य करने को कहा.

टाइमलाइन में पूरी हो योजना

डीसी श्रीमती जाधव ने बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत सभी प्रखंड को लक्ष्य अनुरूप अभियान चलाकर गड्ढ़ा खोदने (डिगिंग) का निर्देश दिया. टाइमलाइन में योजनाएं पूर्ण हों, इसका ध्यान रखने की बात कही गयी. वीर शहीद पोटो हो योजना में बेहतर प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे आगे भी जारी रखने को कहा. वहीं, प्रधानमंत्री आवासा योजना ग्रामीण (पीएमएवाई- आर) के समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना स्वीकृत, स्वीकृति के अनुरूप लाभुकों को किस्त भुगतान की समीक्षा हुई.

लंबित आवास को पूरा करने के लिए प्रखंडवार मिला लक्ष्य

उपायुक्त श्रीमती जाधव ने लंबित आवास को पूर्ण करने के लिए सभी प्रखंड को अलग-अलग लक्ष्य दिया. अबुआ आवास योजना के प्रगति की भी समीक्षा हुई. जीओ टैगिंग के कार्य को सभी पीएमएवाई समन्वयकों को अविलंब पूरा करने को कहा गया. साथ ही बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति की विस्तार से समीक्षा की. डीसी श्रीमती जाधव ने सांसद मद-विधायक मद के तहत वित्तीय वर्ष 21-22, 22-23 व 23-24 में ली गयी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की. संचालित योजनाओं को पूर्ण होने की निर्धारित तिथि की जानकारी ली. सभी संबंधित तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता को योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया.

पंचायत सचिव बायोमीट्रिक से लगायेंगे हाजिरी

जिला पंचायती राज विभाग की समीक्षा क्रम में डीसी श्रीमती जाधव ने सभी पंचायत सचिवालयों को नियमित खोलना का निर्देश दिया. पंचायत सचिवालय में ही बायोमीट्रिक मशीन लगाकर पंचायत सचिवों को उपस्थिति दर्ज कराने को कहा. वहीं, अपूर्ण 24 पंचायत भवनों के निर्माण कार्य को पूरा करने में गति लाने व प्रगति की निगरानी करने का निर्देश डीडीसी को दिया. विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए खराब पड़े इंवर्टरों के लिए बैट्री क्रय करने की कार्रवाई डीपीआरओ को सुनिश्चित करने को कहा. वहीं, सभी शेष पंचायतों में सोलर पैनल अधिष्ठापन को लेकर पीएम सोलर योजना के तहत पहल करने का निर्देश दिया. योजना चयन को लेकर प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को कार्यकारिणी समिति की बैठक सभी बीडीओ को सुनिश्चित करने को कहा.

योजना से 5,52,235 होंगे लाभांवित

सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष ने बताया कि केंद्र प्रायोजित योजना के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना का मई 2024 तक पेंशन भुगतान कर दिया गया है. वहीं, राज्य योजनान्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के तहत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना, एचआईवी-एड्स पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन योजना व मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना का पेंशन भुगतान जुलाई-2024 तक कर दिया गया है. आवंटन प्राप्त होने के साथ ही लंबित पेंशन का भुगतान पुनः कर दिया जायेगा. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को पेंशन देने के लिए शीघ्र लांच होने वाली मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के बारे में बताया. कहा : योजना के तहत जिला के 05 लाख 52 हजार 235 लाभुक लाभांवित होंगे.

समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास, जेएसएलपीएस के अलावा जिला योजना शाखा, पंचायती राज विभाग, कृषि-पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, 15वां वित्त आयोग, महिला – बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, अनु जनजाति, अनु जाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, चास नगर निगम व नगर परिषद फुसरो, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, श्रम नियोजन विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता आदि विभागों के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई.

मौके पर उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता समेत विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version