दुगदा. ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा दुगदा कोल वाशरी के बैनर तले बुढ़ीडीह में दामोदर नदी पुल पर सोमवार को नुक्कड़ सभा की गयी. संबोधित करते अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने कहा कि नदी के घाट पर शव दाह करने व गंदगी फैलाने से नदी प्रदूषित हो रही है. असामाजिक तत्वों द्वारा नशापान कर शराब की बोतलों को नदी के घाट पर फेंक दिया जाता है. पुल पर सेल्फी लेने के बहाने लोग स्नान कर रही महिलाओं का वीडियो भी बनाते हैं. इंद्रजीत यादव ने कहा कि नदी व घाट को स्वच्छ बनाने के लिए नियम लागू करना चाहिए. हरि प्रसाद साव ने कहा कि नदी व घाट परिसर की सफाई के लिए दामोदर घाट समिति गठित कर सूचना पट लगाया जायेगा. मौके पर मोर्चा के श्यामलाल मुर्मू, सुरेंद्र हेंब्रम, मधुसूदन मुर्मू, दिलीप दत्ता, कैलाश गुप्ता, कैलाश ठाकुर, राजेश कुमार गोप, दिनेश कुमार रविदास, सुनील कुमार रविदास, रंजीत कुमार महतो, संतोष कर्मकार, डोमन महतो, बेताब सोरेन, भोला महतो, सनोज तुरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है