मतदाताओं को जागरूक करने पर दिया बल

मतदाताओं को जागरूक करने पर दिया बल

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 11:22 PM

फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय सभागार में मतदाता जागरूकता को लेकर शनिवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बेरमो प्रखंड के कई विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक व सीसीएल अधिकारी उपस्थित थे. सीओ ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है. इसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सीसीएल को भी भागीदारी निभाना है. बेरमो प्रखंड में मतदाता जागरूकता को लेकर मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, साइकिल रेस, ह्यूमन चेन, रात्रि चौपाल आदि कार्यक्रम किया जाना है. इसमें प्रखंड कर्मचारियों के साथ शिक्षिक-शिक्षिकाओं को भागीदारी निभाना है. 15 अप्रैल को फुसरो से बोकारो थर्मल तक ह्यूमन चेन बनाया जायेगा, जिसमें सभी स्कूलों से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. फुसरो हिंदुस्तान पुल से बेरमो चलकरी पुल तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हर एक किलोमीटर पर मेडिकल की टीम तैनात रहेगी. साइकिल रेस, रात्रि चौपाल व नुक्कड़ नाटक की तिथि जल्द ही घोषित की जायेगी. विद्यालय व कॉलेज के प्राचार्य इसकी तैयारी में जुट जाएं. प्राचार्य स्कूल में रंगोली, क्विज आदि कार्यक्रम करें. मौके पर शैलेश कुमार, डॉ प्रभाकर कुमार, मनोज साहनी, डॉ एके राय महतो, दीपा कुमारी, चांदनी चरण, किरण कुमारी, सबिता कच्छप, मनीष राणा, रमेश प्रसाद, अजय रजवार, मनोहर मेहरा, संतोष कुमार, नीलकंठ कच्छप, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version