14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर दिया जोर

फुसरो. बेरमो प्रखंड मुख्यालय के सभाकक्ष में बेरमो एसडीएम अशोक कुमार ने शनिवार को बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ बैठक की. संचालन सीओ संजीत कुमार सिंह ने किया. एसडीएम ने कहा कि वर्ष 2019 के लोस चुनाव में राज्य का औसत मतदान 67.4 प्रतिशत था. जबकि बेरमो के 121 मतदान केंद्रों में 57 प्रतिशत मतदान हुआ था. किसी-किसी बूथ में 32 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. इस बार ऐसा नहीं हो चाहिए. इसके लिए रणनीति बनाकर कार्य करें. इस बार 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान कराना है. सभी बीएलओ व सुपरवाइजर डोर टू डोर जाकर चिह्नित करें कि कौन मतदाता घर में है और कौन घर से बाहर है. 25 मई से पहले एक-एक घर में तीन से चार बार बीएलओ जाएं. इसके लिए बीएलओ के साथ वॉलंटियर को भी तैनात किया जायेगा. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को लाना बीएलओ और उसके सुपरवाइजर की जवाबदेही है. ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई भी की जायेगी. टोला-मोहल्ला में बैठक कर मतदाताओं को वोट देने के लिए प्रेरित करें. इधर, एसडीएम ने प्रखंड मुख्यालय सभाकक्ष में दूसरी बैठक प्रखंड सह अंचल अधिकारी, फुसरो नगर परिषद, सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा, डीवीसी बोकारो थर्मल के अधिकारी, प्रखंड के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व चुनाव से संबंधित पदाधिकारियों के साथ की. कहा कि बेरमो प्रखंड के 121 बूथों में से फुसरो नप में आने वाले 60 बूथों का नोडल पदाधिकारी प्रशासक गोपेश कुंभकार को बनाया है. उन्हें अपनी टीम के साथ डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया. सेक्टर मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर को ग्राउंड जीरो में जाकर कार्य करने और 80 प्रतिशत मतदान लक्ष्य को पार करने का निर्देश दिया गया है. अपनी जवाबदेही पर गंभीरता नहीं दिखाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सीसीएल अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि सीसीएल की उदासीनता व निष्क्रियता के कारण पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम हुआ है. इसलिए सीसीएल अधिकारी अपनी जवाबदेही को समझते हुए सक्रिय रूप से कार्य करें. सीसीएल कर्मचारियों, उनके परिवार के वोटरों को चिह्नित करते हुए सूची उपलब्ध कराएं. सीसीएल व डीवीसी क्षेत्र में रहने वाले मतदाताओं को वोट के लिए जागरूक किया जाये. मौके पर बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह, फुसरो नप के इओ गोपेश कुंभकार, सीसीएल व डीवीसी के अधिकारी, प्रखंड के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें