बोकारो टाउनशिप में कोरोना टेस्टिंग, वैक्सीनेशन और सैनिटाइजेशन पर जोर, BSL प्लांट के विभिन्न विभागों में फॉगिंग जारी

Coronavirus in Jharkhand (सुनील तिवारी, बोकारो) : बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों में सैनिटाइजेशन व फागिंग जारी है. संयंत्र और टाउनशिप, दोनों ही स्थानों पर कोविड टेस्ट और वैक्सीनेजशन पर भी जोर देते हुए कार्मिकों व अश्रितों को जागरूक किया जा रहा है. संयंत्र के शाप फ्लोर के पुलपिट, क्रेन व अन्य कार्यस्थलों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा शाप फ्लोर में फागिंग भी जारी है. इसके साथ ही कार्मिकों को सैनिटाइजर, साबुन व मास्क तथा आवश्यकता अनुरूप हैंड ग्लब्स दिये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2021 12:51 PM
an image

Coronavirus in Jharkhand (सुनील तिवारी, बोकारो) : बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों में सैनिटाइजेशन व फागिंग जारी है. संयंत्र और टाउनशिप, दोनों ही स्थानों पर कोविड टेस्ट और वैक्सीनेजशन पर भी जोर देते हुए कार्मिकों व अश्रितों को जागरूक किया जा रहा है. संयंत्र के शाप फ्लोर के पुलपिट, क्रेन व अन्य कार्यस्थलों को प्रतिदिन सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा शाप फ्लोर में फागिंग भी जारी है. इसके साथ ही कार्मिकों को सैनिटाइजर, साबुन व मास्क तथा आवश्यकता अनुरूप हैंड ग्लब्स दिये जा रहे हैं.

बोकारो स्टील प्लांट कोविड-19 से जंग लड़ने में विभिन्न मोर्चो पर अहम भूमिका निभा रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए बीएसएल द्वारा सभी क्षेत्रों में पहल किये किये हैं. बोकारो जनरल अस्पताल में कोविड कमांड और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है, जहां एक हेल्प डेस्क की सहायता से 24 घंटे कोविड मरीजों को सहायता दी जा रही है. मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर के रूप में कोविड ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, लैब टेक्नीशियन एवं CISF कर्मियों के लिए 166 बेड के आइसोलेशन वार्ड तैयार किये गये हैं.

होम आइसोलेशन में रहने वाले संक्रमितों के बीच अब तक 3000 मेडिकल किट का वितरण

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों को अब तक 3000 मेडिकल किट का वितरण किया जा चुका है. आवश्यकता होने पर उनको चिकित्सकीय सुविधाएं तथा इमरजेंसी सेवा भी उपलब्ध करायी जा रही है. टेली कंसलटेन्सी के माध्यम से लगभग 130 परिवार लाभान्वित हुए हैं. प्लांट परिसर व टाउनशिप में सैनिटाइजेशन का कार्य नियमित कराया जा रहा है.

Also Read: टाटा मोटर्स में 5 दिन का ब्लॉक क्लोजर, 6 दिन बाद खुलेगी कंपनी, 2 लाख मजदूर होंगे प्रभावित
कोविड संक्रमित मरीजों के लिए ऑनलाइन सिस्टम

कोविड संक्रमित मरीजों के लिए ऑनलाइन सिस्टम का विकास किया है, जिसके जरिये बीएसएल के कर्मी एवं उनके आश्रितों के कोरोना के इलाज के लिए दवा की बुकिंग, कोविड के लिए टेस्टिंग का समय तथा फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है. इस पोर्टल के जरिये नियमित कोविड टेस्टिंग तथा समय-समय पर व्यापक स्तर पर कोविड टेस्टिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से अब तक 4500 सैंपल कलेक्ट किये गये हैं.

45 वर्ष से ऊपर के 3500 व 18-45 वर्ष के 1250 लोगों को वैक्सीन

पूरे समय कर्मियों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए तथा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्लांट परिसर एवं टाउनशिप में बैनर तथा होर्डिंग के माध्यम से अभियान चलाये जा रहे हैं. कोरोना पर विजय पाने के लिए जरूरी वैक्सीनेशन अभियान को कार्मिक एवं प्रशासन विभाग द्वारा जिला प्रशासन की मदद से नियमित रूप से बोकारो क्लब के सिनेमा ऐरेना में चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 45 वर्ष से ऊपर के 3500 एवं 18-45 वर्ष के 1250 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version