फुसरो. फुसरो नगर परिषद के इओ राजीव रंजन ने रविवार को अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो परिसर में अस्पताल के कर्मियों व अन्य लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में फुसरो नप क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए सभी को प्रयास हो. लोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपनी जिम्मेवारी को समझने की जरूरत है. एक-एक वोट राज्य की दशा व दिशा तय करता है. इसलिए लोग अपना वोट जरूर दें और जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं. इस मौके पर आर उनेश, भोला दिगार, पिंटू सिंह, संतोष श्रीवास्तव, राजीव रंजन कुमार, दिनेश सिंह, ओम प्रकाश अग्रवाल, मो रईस आलम, डॉ आरोफिल शेख, डॉ राजेश कुमार, डॉ मेहराब आलम, महेंद्र कुमार, अनुज कुमार, अशफाक आलम, मो ताहिर हुसैन समेत अन्य लोग मौजूद थे.
चंद्रपुरा.
चंद्रपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक प्रखंड व अंचल कर्मी, पीडीएस डीलर, आंगनबाड़ी सेविका, बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, जेएसएलपीएस कर्मी, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों के साथ बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ ने बैठक की़ कहा कि पिछली बार जिन बूथों में कम मतदान हुआ है, वहां मत प्रतिशत बढ़ाने पर काम करना है. वोटरों से अपील करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है