Bokaro News : खदानों में सुरक्षा के साथ उत्पादन पर जोर

Bokaro News : बेरमो काेयलांचल में सीसीएल की कई परियोजनाओं में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 11:00 PM

फुसरो. वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को सीसीएल की कई परियोजनाओं में कार्यक्रम हुए. ढोरी क्षेत्र की एएडीओसीएम (अमलो) परियोजना के सात नंबर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जीएम ऑपरेशन मनोज पाठक, रजरप्पा परियोजना के कन्वेनर प्रोजेक्ट ऑफिसर आरके सिंह, आइएसओ बीपी सिंह, पीओ राजीव सिंह, सेफ्टी अधिकारी मनोज सिंह आदि ने उद्घाटन किया. अधिकारियों, श्रमिक नेताओं व कामगारों ने सुरक्षित माहौल में कार्य करते हुए कोयला उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने की शपथ ली. श्री पाठक ने कहा कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना चाहिए. छोटी सी लापरवाही बड़ी घटना का कारण बनती है. कोयला उत्पादन के साथ पर्यावरण का भी सभी को ख्याल रखना है. कन्वेनर श्री सिंह ने कहा कि शून्य दुर्घटना पर उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करना है. उत्पादन से ज्यादा जरूरी कामगारों की सुरक्षा है. पीओ श्री सिंह ने कहा कि एएडीओसीएम के अधिकारी व मजदूर सुरक्षा के प्रति काफी जागरूक हैं. कोई भी काम जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए. इससे पूर्व सुरक्षा टीम के अधिकारियों ने परियोजना के आउटसोर्सिंग व विभागीय पैच का निरीक्षण किया. इस दौरान प्रदूषण व सुरक्षा को लेकर कई कलाकारों ने गीत व नाटक प्रस्तुत कर जागरूक किया. अतिथियों ने बेहतर काम करने वाले कामगारों को उपहार देकर सम्मानित किया. संचालन अशोक कुमार सरकार ने किया. मौके पर चंद्रशेखर आजाद, नीतीश बर्ड, विजय कुमार, राजेश रोशन, सुजीत कुमार, अतुल कुमार वर्मा, अमरेंद्र कुमार, धीरज पाठक, गणेश निषाद, जयराम सिंह, जयनाथ मेहता, आनंद विश्वकर्मा, किशुन नायक, सीनियर ओवरमैन अमरेंद्र कुमार, जितेंद्र चम्पिया आदि मौजूद थे.

बोकारो थर्मल.

कथारा प्रक्षेत्र की गोविंदपुर यूजी माइंस में हुए समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एरिया जीत संजय कुमार मौजूद थे. पीओ एके तिवारी ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सुरक्षा मापदंडों का पालना करना चाहिए. गोविंदपुर की उक्त परियोजना को सुरक्षित उत्पादन के लिए पहले भी तीन बार पुरस्कृत किया गया है. जीएम ने कहा कि काम के समय सभी कामगारों एवं अधिकारियों की सोच सकारात्मक होनी चाहिए. भूल करने पर खामियाजा कंपनी व देश को उठाना पड़ता है. एटक नेता व जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि जब हम सुरक्षित रहेंगे, तो खदान भी सुरक्षित रहेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पीओ एके तिवारी ने की. आइएसएल की छात्राओं द्वारा गीत और नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. मौके पर स्कूल के प्राचार्य मनीश आनंद द्विवेदी, सुनीता सिंह, शाहीन परवीन सहित परियोजना के कई अधिकारी, यूनियन नेता व कामगार मौजूद थे.

बेहतर काम करने वाले कर्मी पुरस्कृत

गांधीनगर.

सीसीएल बीएंडके एरिया के बोकारो कोलियरी पीट ऑफिस परिसर में कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन से हुई. इसके बाद कोल इंडिया के कॉरपोरेट गीत गाया गया. कामगारों को सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी. मुख्य अतिथि जारंगडीह पीओ व टीम के कन्वेनर विनोद कुमार ने कहा कि सुरक्षा को बोझ नहीं, बल्कि हर वक्त व हर जगह जरूरी समझे. सुरक्षा मानकों का पालन करें. रांची मुख्यालय से आये आइएसओ अधिकारी अशोक कुमार ने कहा कि आप सुरक्षित रहेंगे, तो घर-परिवार भी सुरक्षित होगा. पीओ एनके सिंह ने कहा कि टीम वर्क करते हुए शून्य दुर्घटना के तहत कार्य करना है. टीम के कन्वेनर व अन्य अधिकारियों ने माइंस का निरीक्षण भी किया. कार्यक्रम का संचालन बोकारो कोलियरी के खान प्रबंधक संजय कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन सुरक्षा अधिकारी वीके पंडित ने किया. इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कामगारों को सम्मानित किया गया. सीसीएल अनुदानित शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार तथा संत अन्ना उच्च विद्यालय कुरपनिया की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सुरक्षा गीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. मौके पर सुरक्षा टीम के सुनील कुमार यादव, विशाल कुमार शर्मा, सुमन कुमार, जोखन प्रसाद, आरपी यादव तथा लक्ष्मण सिंह के अलावे नितेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर, मोहन प्रसाद, मनोज शर्मा, पुष्पराज प्रिय, विजय सिंह, सुनील कुमार सिंह, सुब्रतो राय, तुला राम, यूनियन प्रतिनिधि देवतानंद दुबे, विनय पाठक, कौशल किशोर सिंह, हरिमोहन सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version