Bokaro News : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में योजनाओं की रुकावट दूर पर बल
Bokaro News : एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने शुक्रवार को तेनुघाट में पुलिस पदाधिकारियों और संवेदकों के साथ बैठक कर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
तेनुघाट. एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने शुक्रवार को तेनुघाट में बेरमो अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों और संवेदकों के साथ बैठक की. मौके पर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. एसपी ने संवेदकों से कहा कार्य के दौरान उन्हें धमकी या उनसे लेवी की मांग की जाती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. एसपी ने विकास कार्यों को बिना रुकावट के पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को पुलिस द्वारा सहयोग दिये ने का आश्वासन दिया. कहा कि पुलिस और प्रशासन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. बैठक में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया सर्किल के इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, आइइएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल पटेल, चतरोचट्टी प्रभारी दीपक कुमार राणा, ललपनिया प्रभारी शशि कुमार, महुआटांड़ प्रभारी रंजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है