प्रखंड समिति और ग्राम समिति को मजबूती करने पर जोर
चास प्रखंड के कुर्रा पंचायत सचिवालय में झारखंड प्रजापति कुम्हार महासंघ की बैठक
पिंड्राजोरा. चास प्रखंड के कुर्रा पंचायत सचिवालय में झारखंड प्रजापति (कुम्हार) महासंघ की बैठक बुधवार को हुई . अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दीनबंधु महतो व संचालन प्रखंड सचिव संजय लाल महतो ने किया. जिला सचिव जीवन जगन्नाथ ने रखा, जिसमें प्रखंड समिति और ग्राम समिति को मजबूती करने पर प्रकाश डाला . महिलाओं और युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित ग्राम स्तर पर हो, माटी कला से जुड़े स्वरोजगार के संसाधनों से जोड़ने पर जोर दिया जाए, प्रतिभावान छात्रों को चयन कर उन्हें सम्मानित समाज स्तर पर किया इस सभी बिंदुओं पर मुख्य रूप से बैठक में चर्चा की गयी. चास प्रमुख बेला देवी ने कहा कि आज महिलाओं को 50% आरक्षण सभी क्षेत्र में मिल रहा है. इसका लाभ हमें उठाना चाहिए. प्रदेश प्रवक्ता विक्रम कुमार महतो ने कहा कि जब ग्राम कमेटी प्रखंड कमेटी मजबूत रहेगा तो हम किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. चाहे वह सामाजिक हो, शिक्षा के क्षेत्र में हो, रोजगार के क्षेत्र में हो, साथ ही साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं . मौके पर जिला सचिन जीवन जगन्नाथ, जिला कोषाध्यक्ष हीरालाल महतो, चास प्रखंड अध्यक्ष दीनबंधु महतो, सचिव संजय लाल महतो प्रखंड उपाध्यक्ष विनय कुमार महतो, पूर्व पंचायत समिति सदस्य काली चरण महतो,अशोक महतो,पूर्व मुखिया युधिष्ठिर महतो, महिला नेत्री संगीता देवी, मंटू महतो,आशीष कुमार महतो, टिंकू महतो, चंदन कुमार,अमर महतो, दिलीप महतो, प्रकाश महतो, गुणाराम महतो, मुकेश महतो आदि लोग उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है