BOKARO NEWS : समय पर शिशुओं का टीकाकरण पर दिया गया जोर
BOKARO NEWS : डीवीसी एसटीएम अस्पताल चंद्रपुरा में सोमवार को शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य सह स्तनपान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
चंद्रपुरा. डीवीसी एसटीएम अस्पताल चंद्रपुरा में सोमवार को शिशु एवं मातृ स्वास्थ्य सह स्तनपान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक आरपी साह, डाॅ डीसी पांडेय व अस्पताल के उपमहाप्रबंधक (स्वास्थ्य) डाॅ पीके घोष ने किया. श्री साह ने कहा कि महिलाओं व शिशुओं के लिए अस्पताल में कई सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं. यहां शिशुओं का वैक्सीनेशन किया जाता है. शिशुओं का टीकाकरण समय पर कराना चाहिए. डॉ पांडेय ने कहा कि शिशुओं के सही पोषण में डॉक्टरों की सलाह का पालन जरूर करें. महिला बंध्याकरण भी अस्पताल में शिविर लगाकर किया जाता है, जिसका फायदा भी महिलाओं को उठाना चाहिए. अस्पताल के डॉ घोष ने कहा कि शिशु के लिए स्तनपान जरूरी है. माताओं को पौष्टिक आहार लेना चाहिए. डॉ एस हेम्ब्रोम ने ठंड के मौसम में बच्चों की सही देखभाल और खानपान पर अपनी बात कही. डाॅ निधि सिन्हा ने कॉम्प्लिमेंट्री फीडिंग फॉर इंफेंट्स विषय पर बात रखी और महिलाओं के प्रश्नों का उत्तर दिये. उक्त कार्यक्रम चंद्रपुरा अस्पताल और नेस्ले के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया. नेस्ले के टेरीटोरियल मैनेजर राहुल कुमार, चंद्रपुरा अस्पताल के प्रेमलता कुमारी, मधु देवी, बैशाखी बेरा, सुनीता कुमारी, लिली तिग्गा, अशोक दास, मीरा, रागिनी नीलम, बबलू प्रमाणिक, बिगुराम, दीपनंदन, नूर बानो, फाल्गुनी मंडल आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अस्पताल के बीके महापात्र ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है