BOKARO NEWS : भ्रष्टाचार दूर करने पर दिया गया जोर

BOKARO NEWS : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शनिवार को सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:42 PM

फुसरो. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शनिवार को सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रक्षेत्र को भ्रष्टाचार से मुक्त करने को लेकर अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया और शपथ दिलायी गयी. पीओ बीएन पांडेय ने कहा कि लोगों को जागरूक कर ही भ्रष्टाचार को दूर किया जा सकता है. भ्रष्टाचार के कारण कई शिक्षित रोजगार से वंचित रह जाते हैं. कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह व रेवेन्यू अधिकारी बीके ठाकुर ने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी कंपनी के हित में ईमानदारी से काम करें. सतर्कता को लेकर सजग रहने की जरूरत है. मौके पर कर्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, राम निहोरा सिंह, संजय पांडेय, डीएस राणा, अर्जुन कुमार, अशोक साव, उत्तम कुमार, सामयाज अहमद, गोपाल मांझी, मोहन कुमार, गोरेलाल आदि मौजूद थे.

चंद्रपुरा में निकाली गयी प्रभात फेरी

चंद्रपुरा. सीटीपीएस के सतर्कता विभाग द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत शनिवार को प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी प्लांट के मुख्य द्वार से निकली और डीवीसी आवासीय कॉलोनी, डी टाइप, अतिथि भवन क्षेत्र का भ्रमण किया. इसमें डीवीसी अधिकारी, कर्मी, विद्यार्थी, सीआइएसफ जवानों ने भाग लिया. मुख्य रूप से सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा, उप महाप्रबंधक दीपक कुमार, पार्थर गोईंग, मो मुजासा, डाॅ पीके घोष, सीआइएसएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार, गौतम राय, सतर्कता पदाधिकारी अभिषेक घोष के अलावा, अक्षय कुमार, अमूल्य सिंह सरदार, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, रामजी रजक, सुमन कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version