23 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियाें को लीज पर मिले डी टाइप आवास

आठ सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ का नगर सेवा भवन पर प्रदर्शन

बोकारो. कर्मियों को डी टाइप तक के आवासों को लीज पर दिया जाय. पूर्व में वर्ष 2017 के पहले जो सेवानिवृत्त कर्मी डी टाइप आवास में हैं, उन्हें न्यायालय के आदेशानुसार छह प्रतिशत ब्याज देकर साधारण किराया काटकर ग्रेच्युटी का पैसा वापस किया जाय. ये बातें राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री रणधीर सिंह ने शुक्रवार को कही. आठ सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ की ओर से नगर सेवा भवन पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद सीजीएम-टीए को आठ सूत्री मांग पत्र दिया गया.

लाइसेंसधारियों से मनमाना बिजली बिल लेना बंद किया जाय

श्री सिंह ने कहा : लाइसेंस पर आवंटित सेवानिवृत कर्मियों के आवास किराया में मनमाने ढंग से हो रहे वृद्धि को बंद किया जाय. सेवानिवृत कर्मियों ने जिस आवास के लिए जितनी अग्रिम राशि दी है, उसी राशि को लेकर उन्हें पूर्व की भांति लीज पर क्वार्टर दिया जाय. हाउस मैपिंग के नाम पर आवास लाइसेंसधारियों को बेवजह किराया जमा करने के लिए विवश ना किया जाय. लाइसेंसधारियों से मनमाना बिजली बिल लेना बंद किया जाय. बिजली कटौती को बंद किया जाय. सेक्टरों में बिजली व्यवस्था सुचारू की जाय.

आवासों का सिविल अनुरक्षण किया जाय, ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त हो

श्री सिंह ने कहा : झुग्गी-झोपड़ी में अस्थायी रूप से रोजगार कर रहे लोगों को बेवजह न हटाया जाय. जिन विस्थापित परिवार से किसी भी व्यक्ति को बीएसएल में नियोजन नहीं दिया गया, उन्हें बंद पड़े या अनाधिकृत रूप से कैप्चर किये हुए आवास को लीज पर दिया जाय. आवासों को सिविल अनुरक्षण करवाया जाय. ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त किया जाय. लाइसेंसधारियों से बिजली बिल प्रत्येक माह आवास में लगे मीटर से रिडिंग लेकर दिया जाय. आरके ओझा, केपी सिंह, ओलेट अली, बिंदेश्वर प्रसाद, मुर्तुजा, चाणक्य ठाकुर, सूरज महतो, दीपक, सुनील आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें