Loading election data...

प्रशिक्षण का लाभ उठायें कर्मी:राजन प्रसाद

मानव संसाधन विकास विभाग में ‘ऑटोमेशन लैब’ का उद्घाटन व सिमेटिक एस-07 बेसिक पीएलसी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:38 PM

बोकारो. बीएसएल के मानव संसाधन विकास विभाग में ‘ऑटोमेशन लैब’ का उद्घाटन व सिमेटिक एस-07 बेसिक पीएलसी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन अधिशासी निदेशक (कार्मिक एव प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने किया. उन्होंने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम से लाभान्वित होने की अपील की. प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से ज़्यादा से ज़्यादा सीखने के लिए उत्साहित किया. उद्घाटन सत्र में श्री प्रसाद के अलावा, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) देवाशीष सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी) मनीष जलोटा, महाप्रबंधक (एचआरडी) नीता बा व देवाश्री टोप्पो और महाप्रबंधक (इटीएल) हरिहर राउत उपस्थित थे.

विशेषज्ञ संकाय दे रहे प्रशिक्षण :

श्री जलोटा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. बताया कि सिमेटिक एस-07 बेसिक पीएलसी पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बाहरी विशेषज्ञ संकाय द्वारा किया जा रहा है. श्री बैसाखिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को वर्तमान परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण बताया.

अधिकतम ज्ञान अर्जित कर साझा करने की अपील :

मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) देवाशीष सरकार ने भी प्रतिभगियों से कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने व अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. संचालन महाप्रबंधक (एचआरडी) देवाश्री रानी टोप्पो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (एचआरडी) जय नारायण यादव ने किया. कार्यक्रम के आयोजन में वरीय ऑपरेटर (एचआरडी), नवनीत कुमार सिंह व एसीटी अजय रविदास का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version