कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करें कर्मी : बीके तिवारी

बीएसएल में राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से इ-नोटशीट में हिंदी में टिप्पणी लिखने की सुविधा विकसित करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:17 PM

बोकारो. बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की वर्ष 2024-25 की प्रथम बैठक हुई. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए सभी विभागाध्यक्षों से अपने विभागों में हिंदी कार्यशाला आयोजित करने व कार्यालयीन कार्यों में हिंदी का अधिकाधिक उपयोग करने का निर्देश दिया. सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से इ-नोटशीट में हिंदी में टिप्पणी लिखने की सुविधा विकसित करने का निर्देश दिया. उन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग व बैनर का उपयोग, स्कूलों में बच्चों के लिए हिंदी दिवस पर कार्यक्रम व हिंदी पखवारा के दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्देश दिया. उपस्थित अधिकारियों ने भी हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के विषय में अपने विचार साझा किए. बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन राजभाषा अधिकारी शशांक शेखर ने किया. कार्यसूची पर प्रकाश डाला. पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की स्थिति, विभिन्न विभागों में हिंदी की प्रगति आदि की समीक्षा की गयी. बैठक में अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं एवं अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन व अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद सहित विभिन्न विभागों के मुख्य महाप्रबंधक व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

बोकारो.

ज्ञानार्जन व विकास विभाग में बीएसएल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए दो दिवसीय सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 13-14 अगस्त को किया जा रहा है. फैकल्टी के रूप में वैसे अधिकारी शामिल हो रहे हैं, जो पूर्व में मेसर्स एएसके-इएचएस द्वारा ट्रेन दि ट्रेनर कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. उद्घाटन सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) बीके सरतापे, महाप्रबंधक (एच आर -एल एंड डी) संजय कुमार भगत व महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. वरीय प्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) जीके सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी. श्री सरतापे ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलायी. स्टील प्लांट में सेफ्टी की अहमियत पर प्रकाश डाला. सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण कार्यक्रम से सीखी बातों को साझा करने की अपील की. संजय कुमार भगत ने भी सभी प्रतिभागियों से इस कार्यक्रम का लाभ उठाने बढ़ाने की अपील की. कार्यक्रम के आयोजन में वरीय ओपरेटिव (एचआर-एलएंडडी) राकेश कुमार, कौशेलेंद्र प्रताप सिंह व इंस्ट्रक्टर अर्जुन प्रसाद बाउरी का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version