राकेश वर्मा, बेरमो : कोल इंडिया के 2.42 लाख कर्मचारियों के परफॉर्मेंस लिंक रिवार्ड (पीआरएल) या बोनस तय करनेवाली जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की बैठक रविवार को दिल्ली स्थित कंपनी के कार्यालय में हुई. इसमें 93,750 रुपये बोनस देने पर सहमति बनी. बैठक करीब चार घंटे चली. कोयलाकर्मियों को नौ अक्तूबर तक बोनस का भुगतान हो जायेगा. बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की. बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने सभी यूनियन नेताओं का मोबाइल जमा करा लिया. सबसे पहले ठेका मजदूरों के बोनस पर चर्चा शुरू हुई. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठेका मजदूरों को 8.33 फीसदी बोनस दिये जाने पर सहमति बनी. इसका भुगतान दिवाली तक हो जायेगा. साथ ही, जेबीसीसीआइ मानकीकरण समिति की अगली बैठक नवंबर में किये जाने का निर्णय लिया गया. टी ब्रेक के बाद पुन: बैठक शुरू हुई. प्रबंधन ने शुरू में 85 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा. इसका यूनियन प्रतिनिधियों ने विरोध किया. विरोध करते हुए प्रतिनिधि बैठक से बाहर निकल गये. बाद में प्रबंधन को 1.25 लाख रुपये देने का आग्रह किया. इसको भी प्रबंधन ने देने से इनकार कर दिया. रात 8:30 बजे प्रबंधन ने 90 हजार रुपये देने का प्रस्ताव रखा. अंत में यूनियनें 93,750 रुपये बोनस लेने पर सहमत हुई. रविवार दिन में बोनस को लेकर आयोजित बैठक से पूर्व यूनियनों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें यूनियनों ने संयुक्त रूप से डेढ़ लाख रुपये मांगने का निर्णय लिया था. यही प्रस्ताव प्रबंधन के समक्ष रखा गया. बताते चलें कि वर्तमान में कोल इंडिया में दो लाख 25 हजार 182 कर्मचारी हैं. एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 के बीच 17 हजार कर्मचारी रिटायर हुए, जिन्हें बोनस का लाभ मिलेगा.
समिति की बैठक में ये थे मौजूद :
बैठक में कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन, बीसीसीएल-इसीएल सीएमडी समीरन दत्ता, डीपी एमसीएल केशव राव, डीपी सीसीएल एचएन मिश्रा, डीपी एनसीएल मनीष कुमार, डीपी बीसीसीएल एमके रमैया, डीपी इसीएल डीपी मंजर आलम, एसइसीएल बिरंची दास, डीपी डब्ल्यूसीएल विक्रम घोष, डीपी सिंगरेनी जीवी रेड्डी, डीटी सीएमपीडीआइ शंकर नागचारी और यूनियनों की ओर से सुधीर घुरडे, मजरूल हक अंसारी (बीएमएस), नाथूलाल पांडेय, शिवकुमार यादव (एचएमएस), रमेंद्र कुमार (एटक), डीडी रामनंदन (सीटू), वैकल्पिक सदस्य वाई स्थाईया (बीएमएस), रियाज अहमद (एचएमएस), हरिद्वार सिंह (एटक), आरपी सिंह (सीटू) उपस्थित थे.कब कितना मिला बोनस
2011 – 21,0002012 – 26,0002013 – 31,5002014 : 40,0002015 : 48,5002016 : 54,0002017 : 57,0002018 : 60.5002019 : 64,7002020 : 68,5002021 : 72,5002022 : 76,5002023 : 85,0002024 : 93,750कोल इंडिया के मुनाफे का ग्राफ (राशि करोड़ रुपये में)
2018-19 17,463.012019-20 16,7002020-21 12,5002021-22 17,3002022-23 28,1252023-24 37,402.29 करोड़किस कंपनी में कितने कर्मी (अगस्त 2024 तक)
सीसीएल 33780बीसीसीएल 33139
इसीएल 48074डब्ल्यूसीएल 32674एमसीएल 21184
एनसीएल 13561कोल इंडिया 640
सीएमपीडीआइएल 2762एनइसी 571
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है