बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग कार्यालय के तत्वाधान में शुक्रवार को गोविंदपुर सी पंचायत सचिवालय परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन नियोजनालय पदाधिकारी रोशन जामुदा, बोकारो थर्मल थाना के अनि भागीरथ महतो आदि ने किया. रोजगार मेला में 12 निजी कंपनियों ने भाग लिया और लगभग 1576 रिक्तियां थीं. इसमें आइसीआइसीआइ, एयरटेल, एलआइसी, एसएस सर्विस, शिव चैतन्य, गोकुल स्वीट्स मुख्य रूप से शामिल थीं. लगभग पांच सौ युवक-युवतियां पहुंचे. इसमें से 130 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया. नियोजनालय पदाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार प्रयासरत हैं कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को इस तरह के आयोजन से रोजगार मुहैया कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है