कसमार.
कसमार प्रखंड के बगदा पंचायत सचिवालय में शनिवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना (दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र) के अंतर्गत चल रहे कौशल प्रशिक्षण केंद्र विनायका फंडामेंटल रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर, तेनुघाट आइटीआइ कैंपस द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बगदा पंचायत की मुखिया गीता देवी, उपमुखिया वीरेंद्र करमाली, मेगा स्किल सेंटर से चंदन कुमार, प्रशिक्षक शानु कुमार, सुबोध कुमार मौजूद थे. रोजगार मेला में 18 से 35 वर्ष के युवक व युवतियों ने भाग लिया. साथ ही उन्होंने मुफ्त प्रशिक्षण के लिए अपना नामांकन कराया. विनायक फंडामेंटल एंड रिसर्च ट्रेनिंग सेंटर तेनुघाट के चंदन कुमार ने कहा कि वैसे युवा जो 18 वर्ष से 35 वर्ष के आयु के हैं, और वह रोजगार की तलाश में हैं, तो वे अपना नामांकन करवा सकते हैं. नामांकन के उपरांत उनकाे तीन महीने की निशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही मुफ्त में रहना-खाना, प्रशिक्षण सामग्री, मेडिकल सुविधा, स्पोकन इंग्लिश, सॉफ्ट स्किल क्लासेज एवं कंप्यूटर आइटी की क्लासेस भी दी जाती है. बताया गया कि प्रशिक्षण उपरांत भारत सरकार से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी छात्रों को दिया जाएगा एवं उसके पश्चात उनको नौकरी भी मुहैया करायी जायेगी. बगदा पंचायत की मुखिया गीता देवी ने कहा कि इस प्रकार से संस्था हर पंचायत में एक दिन रोजगार मेले का आयोजन करें, जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके.शैक्षिक संस्थान के आसपास तंबाकू उत्पाद बेचना दंडनीय
अपराध.
बोकारो.
किसी भी शैक्षिक संस्थान के 100 गज की दूरी के घेरे के क्षेत्र में सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पाद बेचने पर सख्त प्रतिबंध है. यह दंडनीय अपराध है. इस संबंध में एसडीओ चास ओम प्रकाश गुप्ता ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में बताया है कि चास अनुमंडल क्षेत्र के सभी निजी व सरकारी विद्यालय, महाविद्यालय गैर सरकारी विद्यालयों के कैंपस के अंदर व कैंपस के बाहर 100 गज के दायरे के अंदर सिगरेट या किसी भी प्रकार के तंबाकू व तंबाकू उत्पाद की बिक्री प्रतिबंधित है. उल्लंघन दंडनीय अपराध है. हर हाल में सभी संस्थान संचालकों को इसका पालन करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है