झुमरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक सौ राउंड फायरिंग

ललपनिया : झुमरा पहाड़ की तलहटी बेदी और नावाडीह के पास सोमवार की शाम करीब छह बजे सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से करीब एक सौ राउंड गोलियां चलने की सूचना है. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2020 1:14 AM

ललपनिया : झुमरा पहाड़ की तलहटी बेदी और नावाडीह के पास सोमवार की शाम करीब छह बजे सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान दोनों ओर से करीब एक सौ राउंड गोलियां चलने की सूचना है. पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के उपयोग में आने वाले कई सामानों को बरामद किया है.

इस संबंध में बोकारो के एएसपी (अभियान) उमेश कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ और कोबरा के जवान सर्च अभियान चला रहे थे. इसी दौरान जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. अंधेरा होने का लाभ उठाते हुए नक्सली भागने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि अंधेरा होने के कारण सर्च अभियान रोक दिया गया है.

पुलिस चारों तरफ से इलाके को घेराबंदी कर रखी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सली मिथिलेश सिंह के दस्ता के झुमरा में किसी घटना को अंजाम देने फिराक में है. इसी सूचना पर सर्च अभियान चलाया जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version