Bokaro News : फुसरो के एमपीआइ मैदान पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
Bokaro News : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 स्थित एमपीआइ मैदान अब गोबर और मलबे से भर गया है. इसके बड़े भाग पर पशुपालकों का अतिक्रमण हो गया है.
आकाश कर्मकार/विशु रविदास, फुसरो : फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 स्थित एमपीआइ मैदान अब गोबर और मलबे से भर गया है. इसके बड़े भाग पर पशुपालकों का अतिक्रमण हो गया है. पूरे मैदान में गोबर फेंका जाता है. यह मैदान 70 के दशक में प्रसिद्ध था. यहां क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो खो जैसे कई खेल खेले जाते थे. यहां खेल कर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे. यहां से खेल कर कई खिलाड़ियों ने सरकारी नौकरी प्राप्त की थी. एक समय इस मैदान में पूर्व में बाउंड्री वॉल थी. यह करगली बाजार का एक मात्र खेल मैदान था और यहां कई स्कूलों के खेल कार्यक्रम होते थे. आपपास के बच्चे खेलने आते थे. यह मैदान सीसीएल बीएंडके क्षेत्र में आता है. करगली बाजार के लोगों द्वारा इस मैदान के सौंदर्यीकरण कराने की मांग क्षेत्र के जीएम, फुसरो नगर परिषद तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लगातार की जाती रही है. आश्वासन मिलता रहा, लेकिन नहीं बदली इस मैदान की तस्वीर.
बाते हैं, बातों का क्या
दो अगस्त 2020 : पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार साव की मांग पर नप के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत कुमार आदि ने मैदान का निरीक्षण किया. मैदान में बच्चों के लिए पार्क तथा दीदीमुनि स्कूल को सामुदायिक भवन बनाने की बात कही गयी थी. यह आज तक पूरा नहीं हुआ.चार अगस्त 2020 : सीसीएल बीएंडके एरिया के तत्कालीन जीएम एम कोटेश्वर राव ने अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया था. अधिकारियों को सात फीट ऊंची दीवार खड़ी कर चिल्ड्रेन पार्क तथा दीदीमुनि स्कूल के जर्जर भवन के स्थान पर कायाकल्प स्कूल या वृद्धा आश्रम खोलने की बात कही थी.
08 अगस्त 2020 : फुसरो नगर परिषद द्वारा उक्त स्थान पर जेसीबी से सफाई कार्य शुरू किया गया. परंतु यह मात्र एक दिन ही किया गया.10 अगस्त 2020 : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल के मीडिया प्रभारी पवन शर्मा ने बेरमो थाना में आवेदन देकर कहा कि मैदान पर कब्जा करने वाले धमकी दे रहे हैं.
28 जून 2021 : फुसरो नगर परिषद के बोर्ड की बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार साव ने मैदान की दुर्दशा पर चिंता जताते हुए उसे सफाई कर पार्क बनाने की मांग रखा था.आठ सितंबर 2021: फुसरो नगर परिषद फुसरो के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सीसीएल बीएंडके से मैदान में पार्क बनाने तथा सामुदायिक भवन बनाने के लिए एनओसी मिलने पर निरीक्षण किया था.
10 फरवरी 2022 : फुसरो नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने नप कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए कहा था कि यहां चहारदीवारी करा कर सबसे पहले वॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाया जायेगा.28 फरवरी 2022 : फुसरो नगर परिषद के मासिक बोर्ड की बैठक में पूर्व वार्ड पार्षद अनिल कुमार साव ने मैदान का सौंदर्यीकरण करने की मांग उठायी.
22 अक्टूबर 2022 : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को ज्ञापन देकर मैदान की सफाई कराने की थी. इसकी प्रतिलिपि उपायुक्त और बेरमो विधायक को भी दी थी.12 फरवरी 2023 : उपायुक्त की अनुशंसा पर लघु सिंचाई विभाग की टीम ने मैदान का निरीक्षण किया. अतिक्रमण की जानकारी ली तथा मापी की थी. बताया गया कि यहां बाउंड्री वॉल कर ओपन जिम निर्माण किया जाना है. 110 फीट चौड़ी तथा 263 लंबी जमीन की मापी गयी थी. अतिक्रमण हटाने से की बात हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है