फुसरो बाजार में फुटपाथ से हटाया गया अतिक्रमण
फुसरो बाजार में फुटपाथ से हटाया गया अतिक्रमण
फुसरो. फुसरो नगर परिषद और बेरमो थाना की पुलिस ने गुरुवार को फुसरो बाजार में फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर कार्रवाई की. अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद कई ने अपनी-अपनी दुकानों को फुटपाथ से हटा कर पीछे कर लिया. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण होने के कारण शहर में हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है. लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है. पहली बार हिदायत देकर छोड़ दिया गया है. अगली बार जांच के दौरान कोई भी फुटपाथ पर दुकान लगाते हुए पकड़ा गया तो जुर्माना वसूला जायेगा. सिटी मैनेजर निशांत अनमोल ने कहा कि फुटपाथ पर कुछ लोग ठेला, सब्जी, फल की दुकान लगा रहे हैं. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है. लोग अपने वाहन को सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से पार्किंग कर रहे हैं. मौके पर नप के हरेंद्र कुमार, देवोजीत चटर्जी सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है