आधुनिक समाज की रीढ़ हैं इंजीनियर : डॉ सुधा
गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, बोकारो पब्लिक स्कूल छात्रावास, सेक्टर 03 व कुशवाहा अभियंता फोरम ने रविवार को इंजीनियर्स डे धूमधाम से मनाया.
बोकारो.
बोकारो पब्लिक स्कूल छात्रावास, सेक्टर 03 सी में रविवार को इंजीनियर्स डे मनाया गया. शुरुआत प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने दीप प्रज्वलित कर की. डॉ शेखर ने बताया : भारत के महान इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया के सम्मान में इंजीनियर्स डे मनाया जाता है. इंजीनियर वास्तव में आधुनिक समाज की रीढ़ हैं. ऊंची – ऊंची गगनचुंबी इमारतों से लेकर हमारे हाथों में मौजूद सबसे छोटे गैजेट तक इंजीनियर हमारे आसपास की हर चीज को डिजाइन, विश्लेषण व निर्माण करते हैं. विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में रोल मॉडल से प्रेरित होकर इंजीनियर बनने की अपनी आकांक्षाओं के बारे में बात की. विद्यार्थियों ने कहा : इंजीनियर रोजमर्रा की जिंदगी को सरल बनाने के लिए चतुराईपूर्ण समाधान खोजते हैं. छात्रों ने इंजीनियरिंग के सबसे शुरुआती और सबसे प्रतिष्ठित कारनामों में एक चीन की महान दीवार के बारे में बताया. मौके पर कैफ खान, राज नारायण राज, अमनदीप मिश्रा, लक्की चौधरी, अमनदीप शर्मा, अक्षत शर्मा, आकाश गोप, अंश कुमार, प्रणव कुमार, उत्कल राज, अमन कुमार, मयंक कुमार, अभिराज समेत छात्रावास अधीक्षक सूर्यदेव पाठक, पंकज कुमार आदि मौजूद थे.जीजीइएसटी में मनाया गया इंजीनियर डे:
गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटीज टेक्निकल कैंपस, इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट काॅलेज- कांड्रा में रविवार को इंजीनियर्स डे मनाया गया. मुख्य अतिथि संस्थान के सचिव सुरेंद्र पाल सिंह व विशिष्ट अतिथि अभियंता हरपाल सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की. काॅलेज निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने कहा : एक अभियंता सदा समाज की रक्षा, सेवा, उत्थान तथा जीवन स्तर में बढ़ोतरी करने में कार्यरत रहता है. कार्यक्रम में डॉ विकास घोषाल, डॉ दीपक कुमार, प्रो सुमित कुमार पांडे, प्रो महमूद आलम, प्रो रोहित वर्मा आदि मौजूद थे.कुशवाहा अभियंता फोरम ने मनाया अभियंता दिवस :
कुशवाहा अभियंता फोरम ने रविवार को अभियंता दिवस मनाया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र से दर्जनों अभियंता शामिल हुए. अभियंता विश्वेश्वरेया के चित्र पर पुष्प अर्पित किया व उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में लालजी सिंह, श्याम मुरारी, सत्य प्रकाश, एनपी सिन्हा, गुलाब चंद्र सिंह, केएपी वर्मा, प्रवीण कुमार, अनिल कुमार, शुकदेव महतो आदि मौजूद थे़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है