40 हजार का अंग्रेजी शराब जब्त, एक गिरफ्तार, ऑपरेशन सतर्क के तहत बोकारो आरपीएफ ने की कार्रवाई
ऑपरेशन सतर्क के तहत बोकारो आरपीएफ ने मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे एक युवक को अंग्रेजी शराब की 185 बोतल व 96 पॉउच शराब के साथ गिरफ्तार किया. शराब की कीमत 40600रुपये है.
ऑपरेशन सतर्क के तहत बोकारो आरपीएफ ने मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे एक युवक को अंग्रेजी शराब की 185 बोतल व 96 पॉउच शराब के साथ गिरफ्तार किया. शराब की कीमत 40600रुपये है. यह जानकारी बुधवार को आरपीएफ बोकारो ने दी. पूछताछ में युवक ने अपना नाम नीरज कुमार प्रसाद ( 23) बताया. कहा कि वह पेटरवार प्रखंड के मकान नंबर 125, कांडू टोला, वार्ड नंबर 10 निवासी है. युवक के बैग से बरामद रॉयल स्टैग सहित अन्य ब्रांड के शराब की कीमत करीब 40600 रुपये है. युवक जयनगर जाने वाली ट्रेन से शराब को बिहार ले जाने की फिराक में था.
बताया जाता है कि आरपीएफ एसआइ अरुणा ओरांव, सीटी डी मोदक, सीटी भरत कुमार, एलसी अंजली कुमारी और एलसी शिवानी पवार के साथ प्लेटफार्म नंबर एक की जांच कर रही थी. बोकारो रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के पैनल रूम के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पाया. युवक के बैग की जांच करने पर शराब की बोतलें और पाउच मिला. युवक को आरपीएफ एसआई अरुणा उरांव द्वारा एएसआई एस शेखर और अन्य स्टेशन ड्यूटी अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में हिरासत में लेकर आरपीएफ पोस्ट लाया गया. युवक और जब्त शराब की बोतलें व पाउच को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग बोकारो को सौंप दिया गया.
Also Read: बोकारो : लगातार छापेमारी के बाद भी धड़ल्ले से हो रही बालू की तस्करी