कथारा. डीएवी पब्लिक स्कूल, कथारा में शनिवार को अंतर सदनीय अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. ””एक्शन स्पीक लाउडर देन वर्ड्स ” विषय पर हुई इस प्रतियोगिता में दयानंद सदन से 12वीं की दीक्षा प्रसाद व तनु सिंह, अरविंदो सदन से 10वीं के शानवी आनंद व 12वीं के अश्मित कुमार सिंह, विवेकानंद सदन से 10वीं की ख्याती मिश्रा व आयुषका कुमारी और श्रद्धानंद सदन से नौवीं के सोहन विश्वास व रूहानी परवीन ने हिस्सा लिया. निर्णायक की भूमिका में अंग्रेजी विभाग के पीएन चौधरी, जितेंद्र दुबे व श्रीमती ओसिन थे. संचालन अंग्रेजी शिक्षक बीके दसौंधी ने किया. प्राचार्य विपिन राय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है. मौके पर बीना कुमारी, मधु मल्लिका उपाध्याय, रेखा कुमारी, श्रीमती आराधाना, टीएम पाठक, एके गोस्वामी, पंकज कुमार, डाॅ आर एस मिश्रा, शर्मिला ठाकुर, अरविंद झा, संजय कुमार सिंह, मंतोष कुमार, अमित पांडेय, रंजीत सिंह, जयपाल साव, शैलेंद्र कुमार, राकेश पांडेय, अतुल कुमार सिन्हा, संजय महतो, जय प्रकाश गिरि, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, शिव प्रकाश सिंह, खुशबू सिंह, ममता पात्रा, संजना पांडेय, संगीत कुमार, अदीब अहमद, बिजेंद्र कंठ, गौरव तिवारी, पिंटू दुबे, केके पांडेय, सीके सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है