चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं : आइजी

चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराएं : आइजी

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:44 AM

संवाददाता, बोकारो गोमिया क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान कराने व उक्त क्षेत्रों में विधि व्यवस्था संधारित करने को लेकर एनआइसी कार्यालय के सभागार में पुलिस महानिरीक्षक उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र डॉ माइकल राज की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. आइजी ने कहा : चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराएं. झुमरा पहाड़ के आसपास बूथों पर एएमएफ की सुविधा उपलब्ध कराएं. किसी भी मतदानकर्मियों व मतदाता को वोट देने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े. उक्त सभी स्थानों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. बैठक के दौरान आइजी श्री राज ने संबंधित सभी पदाधिकारी को विभिन्न स्टैटिसटिक्स लोकेशन पर विस्तार से जानकारी दी. गोमिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने व सीआरपीएफ, पुलिस बल को रुकने वाले स्थानों पर सभी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही. उन्होंने कुर्कनालो, चतरोचट्टी व झुमरा पहाड़ आदि स्थानों पर स्ट्रॉग रूम बनाने की भी चर्चा की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी विजया जाधव ने इसमें उक्त क्षेत्रों के विभिन्न रूटों, मतदानकर्मियों, सीआरपीएफ व पुलिस बल को ठहने के विषयों पर चर्चा की गयी. मौके पर उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी पूज्य प्रकाश, सीआरपीएफ कमांडेंट रविरंजन कुमार, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, डीटीओ वंदना शेजवलकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, डीपीआरओ साकेत कुमार पांडेय मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version