14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा करें सुनिश्चित : डीडीसी

न्याय सदन में प्राचार्यों के साथ जिला प्रशासन की बैठक

बोकारो. न्याय सदन सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने जिला के सभी विद्यालय (जहां मतदान केंद्र स्थापित है) के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य के साथ बैठक की. डीडीसी श्री कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों में न्यूनतम सुविधा व्यवस्था सुनिश्चित करनी है. डीडीसी ने नावाडीह, पेटरवार, चंदनकियारी, जरीडीह, गोमिया, कसमार, बेरमो, चंद्रपुरा व चास स्थित मतदान केंद्र (विद्यालय) में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली.

पेयजल समस्या जल्द हो दूर :

कुछ विद्यालय के प्राचार्य की ओर से पानी की समस्या बतायी गयी. संबंधित क्षेत्र के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को जिला स्तर से निर्देश देने की बात कही गयी. प्राचार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक, कनीय अभियंता से संपर्क व समन्वय कर व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे. मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधा व्यवस्था के तहत सिग्नल, शौचालय, पेयजल, स्वयंसेवक, हेल्प डेस्क, दिव्यांजन के लिए रैंप बिजली व्यवस्था, वोटर सुविधा पोस्टर आदि शामिल है.

जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे ने कहा कि जिला में अधिकतर मतदान केंद्र स्कूल भवनों में है, इसलिए सुविधा स्कूल प्रबंधन को सौंपी गयी है. मौके जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें