बियाडा के उद्यमी बीएसएल को अधिक से अधिक करें सप्लाई : अमरेन्दु प्रकाश

बोकारो (सुनील तिवारी) : बीएसएल व बियाडा को साथ मिलकर विकास, अग्रसर व एक-दूसरे का सहभागी बनने की ज़रूरत है. बियाडा के उद्यमी बीएसएल को अधिक से अधिक सामग्री आपूर्ति करने के लिए अपने को तैयार करें. साथ ही आत्मनिर्भर बनने की चेष्टा भी करें. बियाडा अपनी क्षमता में वृद्धि कर बीएसएल से मिलने वाले क्रयादेशों में कई गुना वृद्धि कर सकता है. ये बातें बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश ने मंगलवार को बियाडा के उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2020 10:58 AM

बोकारो निवास में बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश की अध्यक्षता में बियाडा के उद्यमियों के साथ बैठक मंगलवार को हुई. अमरेन्दु प्रकाश ने  बियाडा के उद्यमियों को बीएसएल के विकास के सफर में साथ चलते हुए स्वयं को तैयार करने व सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान केन्द्रित कर उत्पादन क्षमता बढ़ाने की अपील की. उन्होंने उद्यमियों को नई सोच से प्रगति व विकास की राह में आगे बढ़ने का आह्वान किया.

Also Read: छात्रवृत्ति घोटाले की होगी सीआइडी जांच !, झारखंड अनुसूचित जाति आयोग ने भी मांगा ब्योरा

अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पाण्डेय ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए बियाडा इकाइयों को बीएसएल की ओर से सहयोग बनाए रखने की प्रतिबद्धता दुहराई. बैठक के दौरान बियाडा के उद्यमियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए अनुकूल वातावरण में चर्चा को आगे बढ़ाया. बीएसएल के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. बियाडा के उद्यमियों ने बीएसएल द्वारा आयोजित इस बैठक पर भी प्रसन्नता व्यक्त की.

अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) वीके पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) एफआर आजमी, मुख्य महाप्रबन्धक (सामग्री प्रबंधन) बीके चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस मुखोपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (यांत्रिकी) पीके बैसाखिया, एसआरएम (सीएमओ) सुरेश सहित बड़ी संख्या में बियाडा के उद्यमी बैठक में उपस्थित थे. महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबन्धन) भूपेन्द्र सिंह ने सभी का स्वागत किया.

Also Read: झारखंड में नक्सलियों का तांडव, प्राइवेट कंपनी के मुंशी की गोली मारकर की हत्या, ट्रैक्टर को बम से उड़ाया

भूपेन्द्र सिंह ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बीएसएल व बियाडा के चालीस वर्षों के संबंधों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बैठक के विभिन्न बिन्दुओं को भी प्रस्तुत किया. कार्यक्रम के अंत में भूपेन्द्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. उल्लेखनीय है कि बीएसएल व बियाडा के उद्यमियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए समय-समय पर बीएसएल की ओर से इस प्रकार के बैठकों का आयोजन किया जाता है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version