पर्यावरण संरक्षण जीवन के लिए अति आवश्यक : प्राचार्या
बोकारो पब्लिक स्कूल छात्रवास में ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित
बोकारो. बोकारो पब्लिक स्कूल छात्रावास सेक्टर-03 के छात्रों के बीच विद्यालय के सभागार में ‘पर्यावरण संरक्षण’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्या डॉ सुधा शेखर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता है. ग्लोबल वार्मिग जैसे हानिकारक प्रभावों से बचने के लिए पर्यावरण संरक्षण अति आवश्यक है. प्रतियोगिता को दो श्रेणियों में बांटा गया था, जिसमें कक्षा एक से छह तक के छात्रों को प्रथम श्रेणी व कक्षा सात से 12वीं तक के छात्रों को द्वितीय श्रेणी में रखा गया था. सभी छात्रों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक चित्र बनाये. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने प्राप्त अंकों के आधार पर दोनों श्रेणियों में से प्रथम श्रेणी में कक्षा पांच से आकाश सिंह प्रथम, कक्षा चार से आशिष कुमार गोप द्वितीय व कक्षा छह से मयंक कुमार तृतीय और द्वितीय श्रेणी में कक्षा 11वीं से राज नारायण चौहान प्रथम, कक्षा 10 से आदित्य कुमार द्वितीय, कक्षा 11वीं से अमनदीप मिश्रा व लक्की चौधरी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे. सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता छात्रवास अधीक्षक सुरज देव पाठक व पंकज कुमार के मार्गदर्शन में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है