ईपीएस-95 मामले में तीन सदस्यीय बेंच आज करेगी सुनवाई, तीन जजों की बेंच को भेजने की थी सिफारिश

बोकारो स्टील रिटायर्ड एम्प्लोयीज एसोसिएशन-बीएसआरईए व फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल एम्प्लोयीज-फोर्स के महामंत्री राम आगर सिंह ने बताया कि यह हमलोगों की दिली इच्छा थी, जो पूर्ण हुई. अब हम लोग केस जीत जायेंगे, यह मेरी समझ और अध्ययन है. इससे रिटायर व सेवारत लाभान्वित होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2023 10:31 AM

बोकारो, सुनील तिवारी : ईपीएस-95 के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुधारात्मक अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने 16 दिसंबर को तीन जजों की बेंच को भेजने की जो सिफारिश की थी, उसकी तिथि निर्धारित हो गयी है. ईपीएस-95 के मामले पर तीन सदस्यीय बेंच 11 जनवरी को सुनवाई करेगी, जिसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया करेंगे.

अब हमलोग केस जीत जायेंगे, यह मेरी समझ व अध्ययन है

बोकारो स्टील रिटायर्ड एम्प्लोयीज एसोसिएशन-बीएसआरईए व फेडरेशन ऑफ रिटायर्ड सेल एम्प्लोयीज-फोर्स के महामंत्री राम आगर सिंह ने मंगलवार को बताया : यह हमलोगों की दिली इच्छा थी, जो पूर्ण हुई. अब हम लोग केस जीत जायेंगे, यह मेरी समझ और अध्ययन है. इससे रिटायर व सेवारत लाभान्वित होंगे.

30 दिन के भीतर अपील करने का बेंच ने दिया था निर्देश

श्री सिंह ने ईपीएस-95 के बारे में विस्तृत व अपडेट जानकारी देते हुये बताया : सभी को पहले भी सूचित किया जा चूका है कि वर्तमान फैसला, जो 04 नवंबर को हुआ था, उसमें 30 दिन के भीतर अपील करने का बेंच ने निर्देश दिया था. उसके बाद अपील की गयी थी. इसकी सुनवाई 11 जनवरी को होने वाली है.

आरसी गुप्ता के 2016 वाला निर्णय सभी पर लागू किया जाय

श्री सिंह ने कहा कि संगठन की समझ है कि या तो आरसी गुप्ता के 2016 वाले निर्णय के आलोक में यह सभी पर लागू किया जाय या सुप्रीम कोर्ट की दखल के बाद सितंबर 2014 से पहले रिटायर्ड हुए व 2014 सितंबर के बाद वाले लोगों को, जिसका आदेश वर्तमान फैसले में भी है, को लागू करने का इंतजार करना होगा.

Also Read: Cyber Crime: साइबर अपराधियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ और देवघर पुलिस ने की संयुक्त छापेमारी, सात आरोपी गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version