Jharkhand News:ESL को ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया अवार्ड, स्वास्थ्य देखभाल के प्रचार की श्रेणी में मिला सम्मान

Jharkhand News : बोकारो के वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड को नौवां ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया आवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्वास्थ्य देखभाल के प्रचार के लिए दिया गया. आयोजन ग्रीनटेक फाउंडेशन ने गुवाहाटी में किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 6:42 PM

Jharkhand News : बोकारो के वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड को नौवां ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया आवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान स्वास्थ्य देखभाल के प्रचार के लिए दिया गया. इसका आयोजन ग्रीनटेक फाउंडेशन ने गुवाहाटी में किया था. विदित हो कि ग्रीनटेक फाउंडेशन पर्यावरण प्रबंधन, सीएसआर व मानव संसाधन के क्षेत्र में कॉरपोरेट जगत की उत्कृष्टता को सम्मानित करता है.

बोकारो के वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड को नौवां ग्रीनटेक सीएसआर इंडिया आवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया. इसका आयोजन ग्रीनटेक फाउंडेशन ने गुवाहाटी में किया था. यह सम्मान स्वास्थ्य देखभाल के प्रचार के लिए दिया गया. ईएसएल के सीएसआर हेड (ईआर व पीआर) आशीष रंजन व ईएसएल के वरीय अधिकारी निधि चावड़ा ने कार्यक्रम में सहभागिता निभायी. ईएसएल के सीईओ एनएल वट्टे ने कहा कि ग्रीनटेक आवार्ड कंपनी के लिए सम्मान की बात है. इससे आगे बेहतर करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा.

Also Read: अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर झारखंड में बनेगा गणेश पूजा पंडाल, विराजेंगे 16 फीट ऊंचे गणपति बप्पा

ईएसएल की यह सफलता सीएसआर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को प्रमाणित करती हैं. उन्होंने बताया कि मोबाइल हेल्थ वैन व प्रोजेक्ट आरोग्य के तहत, बुजुर्गों के लिए गतिविधि केंद्र व वेदांता कोविड केयर फील्ड अस्पताल की दिशा में बेहतर कार्य कर ईएसएल ने अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है. समारोह में वाणिज्य उद्योग व सार्वजनिक उद्यम सचिव एस लक्ष्मण, आईएएस रविशंकर प्रसाद व अन्य मौजूद थे.

Also Read: केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने झारखंड के राजगंज बाईपास की खूबसूरत तस्वीर की शेयर, कहा-ये नया भारत है

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version