डीएवी कथारा में निबंध लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता

डीएवी कथारा में निबंध लेखन व चित्रांकन प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | May 24, 2024 11:00 PM

कथारा. डीएवी स्कूल कथारा में विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर निबंध लेखन एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. निबंध लेखन में नौवीं से 12वीं और चित्रांकन में चौथी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया. निबंध लेखन में आयुशका कुमारी व पूजा कुमारी प्रथम, तृषा झा, अनुभव शरण भट्ट, स्नेहा कुमारी द्वितीय और आयुष साव तृतीय स्थान पर रहे. चित्रांकन में हृदयांश कुमार, पलक कुमारी प्रथम, सुमन कुमारी, ममता रानी द्वितीय और ज्योति कुमारी, रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के एसओ (इन्वायरमेंट) श्याम सुंदर पाल ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पांच जून को मनाया जाता है. इस वर्ष कथारा क्षेत्र में कार्यक्रम हमारी भूमि नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन पर केंद्रित है. मौके पर प्राचार्य विपिन राय, सीसीए को-ऑर्डिनेटर बी के दसौंधी, जितेंद्र दुबे, जयपाल साव, राकेश पांडेय, संजय महतो, अमरनाथ यादव, गौरव कुमार, विकास कुमार, आदिब अहमद, लाल बाबू प्रसाद यादव, चिंटू कुमार सिंह, शुभम कुमार, सुमन पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version