हर बच्चा अपने आप में प्रतिभावान, दूसरों से ना करें तुलना : डॉ. गंगवार

डीपीएस बोकारो के ‘दीपांश शिक्षा केंद्र के बच्चों के बीच किताबें, स्टेशनरी किट व स्कूल बैग वितरित, शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए विद्यार्थियों को मिला प्रमाण-पत्र व मेडल

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 11:30 PM

बोकारो. समाज के अभिवंचित वर्ग के बच्चों को नि:शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डीपीएस बोकारो के तत्वावधान में संचालित स्कूल ‘दीपांश शिक्षा केंद्र’ के कक्षा एक के विद्यार्थियों में शनिवार को स्कूल बैग के साथ किताबें और स्टेशनरी किट का वितरण किया गया. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने दीपांश की फर्स्ट एसेंबली में इसका वितरण किया. डॉ. गंगवार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरेक बच्चा अपने-आप में प्रतिभावान होता है. बच्चे दूसरों से अपनी तुलना न करें. मन लगाकर पढ़ाई करने, अपने शिक्षकों, माता-पिता व श्रेष्ठजनों का सदैव सम्मान करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. उन्होंने बच्चों को नियमित योगाभ्यास करने को कहा. कहा कि बच्चे अच्छा काम करें और हमेशा जहां तक हो सके, दूसरों की मदद करें. केंद्र की प्रभारी डॉ. सरिता गंगवार ने कहा कि डीपीएस बोकारो दो दशक से अधिक समय से निर्धन बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सद्प्रयास कर रहा है. इस दौरान कक्षा पांच के विद्यार्थियों ने आगे-आगे बढ़ना है, तो हिम्मत हारे मत बैठो…प्रेरणा गीत सुनाया. कक्षा दो के छात्र दिव्यांशु ने शिव तांडव स्तोत्र का सस्वर पाठ कर सराहना बटोरी. कक्षा चार के विद्यार्थियों ने बादल कविता का पाठ किया. इस दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए कई विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर प्राचार्य ने पुरस्कृत किया. संचालन छात्र ओम कुमार व छात्रा आकृति ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version