हर फिल्म कुछ न कुछ संदेश देती है : अली खान

हर फिल्म कुछ न कुछ संदेश देती है : अली खान

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 10:55 PM

फुसरो. 150 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अली खान सोमवार को फुसरो पहुंचे. बोकारो चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव मंजूर हुसैन व मो इलियास के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. अली खान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि फिल्में समाज में बदलाव लाती हैं. फिल्मों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. हर फिल्म कुछ न कुछ संदेश देती है. कहा कि उनकी जल्द ही फुसरो निवासी अभिनेता संजू बाबा की फिल्म आशिकी 2 में वह नजर आयेंगे. इस फिल्म के मुख्य नायक युवराज सिंह होंगे. इसी वर्ष बेरमो आकर इस फिल्म की शूटिंग में भाग लेंगे.

अली खान ने कहा कि पहली फिल्म खुदा गवाह में हबीबुल्लाह का रोल अदा किया था. इसकी शूटिंग राजस्थान और अफगानिस्तान में हुई थी. इसके बाद सरफरोश, कोहराम, गदर समेत 150 से अधिक फिल्म में निगेटिव (विलेन) रोल किया. कई फिल्मों में हीरो के पिता का किरदार निभाया है. टीवी सीरियल टीपू सुल्तान, अली बाबा 40 चोर आदि में भी काम किया है. अली खान ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से दिली रिश्ता बताया. बोले, वह बड़े भाई हैं. उनके साथ कई फिल्में की हैं. उन्होंने हमेशा छोटे भाई की तरह मोहब्बत की. मौके पर संजय सिंह उर्फ संजू बाबा, नसीम अहमद, केसर आलम, जिम्मी चौहान, फैजान अख्तर, सरफराज अहमद, मोइन अंसारी, अमीश हुसैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version