BOKARO NEWS : हर व्यक्ति मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय निकाले : डॉ संगीता

बोकारो थर्मल के सीआइएसएफ अधिकारियों व जवानों के लिए तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर शुरू हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 12:57 AM
an image

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट स्थित सीआईएसएफ कैंप में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा की ओर से अधिकारियों व जवानों के लिए तीन दिवसीय मेडिटेशन शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया. उद्घाटन सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद ई एवं ब्रह्मकुमारी संस्थान की डॉ संगीता रानी एवं बहन कमला ने किया. शिविर में सीआइएसएफ के कई अधिकारी एवं जवान मौजूद थे. मौके पर डॉ संगीता रानी ने कहा कि हर व्यक्ति को मानसिक स्वास्थ्य के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए. जब इंसान सभी कार्य के लिए समय निकाल सकता है तो अपने लिए क्यों नहीं. ज्यादातर बीमारियां हमारी सोच से आती हैं. यदि लोग ध्यान लगाएंगे और शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा तो उसका सकारात्मक असर भी दिखेगा. डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि आज विदेश के लोग ध्यान और योग कर रहे हैं, जबकि हमारा देश योग की भूमि है, हम लोग अपने बच्चों को योग और ध्यान की ताकत को नहीं दे पा रहे हैं. उन्होंने सभी से स्वस्थ समाज के लिए योग और ध्यान करने का आह्वान किया. मौके पर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार प्रसून, फायर के अनिल अजीत कुमार शर्मा, सअनि सुरेश यादव, हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह, कांस्टेबल संजीव कुमार, एसके गुप्ता, मोहन वी, कुलदीप, एके मिश्रा, रवींद्र कुमार, नीतेश पुनिया सहित सभी जवान एवं अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version