बीएसएल अधिकारियों को हक दिलाने के लिए हर संभव होगी कोशिश
- बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन की नयी कमेटी की जनरल मीटिंग
बोकारो.
बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (बोसा) की नयी कमेटी की पहली जनरल मीटिंग सोमवार की देर शाम सेक्टर चार एफ स्थित बोसा कार्यालय में हुई. बैठक में पुरानी कमेटी ने नयी कमेटी को कार्यभार सौंपा. नये ऑडिटर की नियुक्ति पर चर्चा हुई. पूर्व कमेटी के कोषाध्यक्ष ने जनवरी 2024 तक का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. बोसा के माध्यम से मेडिकल इंश्योरेंस पर चर्चा हुई. बोसा अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव अजय कुमार पांडेय ने बताया कि नयी टीम अधिकारियों को हक व अधिकार दिलाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. मेडिकल इंश्योरेंस के लिए एक कमेटी गठित कर दी गयी. इस पर नौ अप्रैल को नवनियुक्त बोसा काउंसिल की मीटिंग हुई थी, जिसमें जल्द ही मेडिकल इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कार्य प्रारंभ करने का निर्णय लिया जा चुका है.नयी टीम एकजुट होकर करें कार्य
श्री सिंह व श्री पांडे ने कहा कि बोसा की नयी टीम एकजुट होकर सभी अधिकारियों की सुविधा, सम्मान, अस्पताल व्यवस्था में, कंपनी क्वार्टर के रख-रखाव आदि में सुधार व अधिकारियों के घर परिवार की सुरक्षा को दुरुस्त करने की दिशा में जल्द ही संबंधित विभाग/एजेंसी से मीटिंग की जायेगी. टीम एक साथ मिलकर अधिकारी वर्ग की भलाई के लिए कार्य करने को कृत संकल्प हैं.पदाधिकारियों ने अधिकारी हित में काम करने का संकल्प लिया
बैठक में बोसा उपाध्यक्ष अशोक कुमार, सहायक महासचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष वीएस नारायण, संयुक्त कोषाध्यक्ष कौशल कुमार राय सहित सचिव रंचक पांडे-संगठन, प्रवीण कुमार-लाइजनिंग, शरद गंगवार-टेक्नीकल, ओम प्रकाश-वेलफेयर, सुजीत राउत-ग्रीवांस व लखविंदर सिंह-कल्चरल आदि उपस्थित थे. उपस्थित नयी कमेटी के पदाधिकारियों ने अधिकारी हित में काम करने का संकल्प लिया.सुनील तिवारी