बोकारो. सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने 10 वीं कक्षा व 12 वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया. कहा कि स्कूल में अध्ययनरत हर विद्यार्थी सम्मान का हकदार है. ईमानदारी से अपने हिस्से की मेहनत संकल्प के साथ करें. निश्चित रूप से सफलता आपके हाथ में होगी. हर कदम कामयाबी की ओर ले जाती है. शर्त इतनी है कि उस कदम को रखने से पहले सावधानी बरतें. कहा कि असफलता कभी भी हानिकारक नहीं होती है. हमें नयी दिशा व नयी सीख देती है. दर्जनों उदाहरण भरे पड़े है. असफल व्यक्तियों ने एक नया इतिहास को गढ़ा है. आगे भी इतिहास गढ़ने का क्रम जारी रहेगा. अपने अर्जित ज्ञान को साथ पढ़ने वाले जूनियर व सहपाठियों के बीच बांटे. मौके पर उपप्राचार्य दीपक चौधरी, उपप्राचार्य देवाशीष गुप्ता, उपप्राचार्य सिस्टर नैंसी, उपप्राचार्य सिस्टर बैंसी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है