बेरमो को जिला बनाने के लिए सभी की भागीदारी जरूरी : संतोष नायक
बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति बेरमो को जिला बनाने को लेकर जनजागरण यात्रा का कसमार में समापन
कसमार. बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक की जन जागरण यात्रा कसमार प्रखंड में संपन्न हो गयी. प्रखंड में अंतिम दिन हिसीम, मुरहुलसूदी व सिंहपुर पंचायत में जनजागरण अभियान चलाया गया. बुधवार को मुरहुलसूदी पंचायत के कोतोगाड़ा में रात्रि प्रवास के बाद गुरुवार को जरीडीह प्रखंड में यात्रा शुरू की गयी. इस दौरान हिसीम में स्थानीय मुखिया बबीता देवी की अध्यक्षता में हुई नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए श्री नायक ने कहा कि बेरमो को जिला बनाने की मांग कई दशक से उठ रही है, लेकिन पहली बार इतना बड़ा और लंबा आंदोलन चला है. कहा कि दो साल से अधिक समय से लगातार आंदोलन चला रहे हैं और लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी की भागीदारी से ही इसे मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है. बबीता देवी ने कहा कि हिसीम पहाड़ पर बसे गांवों के ग्रामीणों के इन समय जिला मुख्यालय जाने के लिए लगभग 65 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है. बेरमो के जिला बनने से यह दूरी 35 किमी हो जायेगी. मौके पर आजसू के जिला प्रवक्ता उमेश कुमार जायसवाल, सरोज महतो, चंद्रकिशोर महतो, राजाराम टुडू, गोविंद महतो, मधु देवी, गणेश करमाली, पंकज मुंडा, अर्जुन मांझी आदि मौजूद थे. इधर, सिंहपुर में स्थानीय मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में जनजागरण अभियान चलाया गया. मौके पर मुखिया ने कहा कि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के व्यापक जनहित में बेरमो का जिला बनना जरूरी है. इसके लिए सभी को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी. मौके पर आरती देवी, प्रीति कुमारी, जितनी देवी, स्वाति कुमारी, बुधनी देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है